शाउमावि में पुरस्कार वितरण दीक्षांत समारोह संपन्न | SUMV mqin puraskrat dikshant samaroh sampann

शाउमावि में पुरस्कार वितरण दीक्षांत समारोह संपन्न 

शाउमावि में पुरस्कार वितरण दीक्षांत समारोह संपन्न

मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - सोमवार को समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोमा में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में कक्षा 12वीं में विदाई लेने वाले छात्रों को विदाई दी गई एवं वर्ष भर संस्था में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। आयोजन शाला प्रभारी  प्राचार्य आत्माराम गुर्जर के सानिध्य में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश सक्सेना ने एवं आभार शिक्षक दिलीप चावड़ा ने माना। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित जनशिक्षक प्रेमभारती, आशीष बैरागी, ललित, संतोष गुदेन, संतोष सूर्यवंशी, राकेश शर्मा, अजयसिंह राजपूत, विशाल चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण यादव, सतीश दुबे, मनोहर राजपूत, सीताराम,श्रीमती लतारानी दुबे, श्रीमती राधा लेवे, अर्चना कटारे, मीडिया प्रभारी मुकेश बामनिया सहित मौजूद रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post