पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे से कम समय में चोरी गई गाड़ी की बरामद | Police ko mili badi safalta

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे से कम समय में चोरी गई गाड़ी की बरामद

चोरी के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने खोज निकाली गाड़ी

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे से कम समय में चोरी गई गाड़ी की बरामद

मोहन बड़ोदिया - रविवार को थाना मोहन बड़ोदिया पुलिस बड़ी सफलता मिली है। मामला यह है कि 25 मार्च कि रात्रि में समीपस्थ ग्राम जमलाय में वाहन चालक राहुल राजपूत के घर के सामने से एमपी 09 बीडी 6290 तूफान ट्रेक्स गाड़ी 25 मार्च की रात्रि को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट गाड़ी फरियादी रायसिंह गुर्जर नागझरी द्वारा मोहन बड़ोदिया थाने में की गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 91/22 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध किया। 

पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने टीम गठित कर चोरी गई गाड़ी की सरगर्मी से  तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान फूलसिंह पिता गोवर्धन सिंह सोंधिया उम्र 27 वर्ष निवासी ढाबला आंजना थाना बडोद जिला आगर एवं इंद्रजीत पिता सोहन जाति कंजर उम्र 20 वर्ष निवासी हाजडीया थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड़ राजस्थान को समीपस्थ ग्राम चोमा पुलिया के पास संदिग्ध घूम रहे थे एवं गाड़ियों की रेकी कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा एवं चोरी गई गाड़ी की सख्ती से पूछताछ की आरोपियों ने गाड़ी चोरी करना कबूल किया एवं बताया कि तूफान ट्रेक्स गाड़ी डग बडोद के जंगल में नाले के पास खड़ी है। उक्त गाड़ी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर जप्त कर लिया। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा गठित टीम में उपनिरी आरसी यादव, सउनि मदनलाल गुर्जर, सउनि बनेसिंह नागर, सउनि इसराइल खान, आर संदीप यादव, दिनेश सुरावत सुनील यादव राजेश दांगी चालक सुभाष दांगी सैनिक खुदाबख्श की मेहनत रंग लाई।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post