कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री निगम रेमंड बाबा की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - जोबट में स्व. श्री निगम रेमंड (बाबा भैया) की स्मृति में रात्रिकालीन टूर्नामेंट का समापन हुआ जिस में फाइनल विजेता रही डीसी ग्रुप टीम को कांग्रेस नेता मोनू बाबा भय्या के द्वारा 25000 हजार का परुस्कार दिया गया उप विजेता रही टीम लिटिल मास्टर 11000 हजार का पुरस्कार दिया गया मेन ऑफ द सीरीज दीपक को दिया गया जिसमें रफीक एवर ग्रीन पार्षद रियाज भाई आबिद खान जी जीतू अजनार जी सुनील चौहान जी , गणेश भामदरे ,महेश सरपंच ,कृष्णा ठाकुर,अमीर खत्री,संजय डावर जी सफीक खत्री बाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हनीफ चौधरी मनोज सालवी जी युवा नेता संजय डावर,पार्षद सिमरोन आई टी सेल जिला उपाध्यक्ष रफीक चौधरी,आदि लोग उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*