तिल्लौर खुर्द में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ
स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 , विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर सहयोगी सामाजिक संस्था न्यायाश्रय के द्वारा सयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23/3/ 2022 से 29/3/ 2022 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम तिल्लौर खुर्द में जिला इंदौर में आयोजित किया गया ।
शासकीय नवीन विधि विद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश के प्रोफ़ेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 व 2 के एन. एन. एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन कुमार भदोरिया के जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 के बैनर के अधीन होकर विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर जिसमें सहयोगी सामाजिक संस्था न्यायाश्रय के द्वारा सात दिवसीय समुदायिक सेवा शिविर जिसका विषय "स्वास्थ्य स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य" ग्राम तिल्लौर खुर्द में 23 मार्च 2022 लेकर 29 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया था । जिसमें विशेष शिविर में नियमित कार्यक्रमों की दिनचर्या इस प्रकार वही जिसमें की 6:00 बजे जन जागरण /प्रभातफेरी, 6:00 से 6:45- नित्य कार्यक्रम ,6:45 से 7:15- प्राथना एवं व्यायाम ,7:15 से 7:45 -नाश्ता एवं चाय ,7:45 से 11:30 - परियोजना कार्य, 11:30 से 12:30 -स्नान , 12:30 से 1:30-
भोजन , 1:30 से 2:30-विश्राम, 2:30 से 4:15 -बौद्धिक कार्यक्रम, 4:15 से 4:30-
चाय ,4:30 से 6:00- खेलकुद एवं ग्राम संपर्क, 6:00 से 6:30-
अवकाश ,6:30 से 7:00- समितियों की बैठक एवं कार्यों का मूल्यांकन ,संकलन ,7 से 8 बजे -भोजन, रात्रि 8:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम,10:00 -शयन
शिविर कार्यक्रम का समापन दिनांक 29 मार्च 2022 को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य समापन कार्यक्रम आयोजित कर विधि विधान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सचिन शर्मा जी ( जिला संघठक अधिकारी ) द्वारा अपना उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोहत्सान स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्रक देकर सम्मानित किया ।
सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इनमुर्रहमान जी , डॉ मिर्जा जी मोज़ीज़ ,श्रीमान पवन भदोरिया जी ,डॉ आशीष श्रीवास्तव जी, श्रीमान विक्रम जी शेखावत , जी, श्रीमान कांतेश शर्मा जी, श्रीमान राहुल सुखानी जी ( सचिव,सामाजिक संस्था न्यायाश्रय ),डॉ सुनीता जी असाठी , श्रीमती दीप्ति झा जी , सुश्री ज्योति शर्मा जी, सुश्री ईमन सिद्धक्की जी, एवं अन्य प्रध्यापकगण एवं स्टाफगण एवं कर्मचारीगण महाविद्यालय की ओर से उपास्थित थे।
कार्यक्रम के समापन दिवस पर विद्यार्थियों की संख्या 40 से लगभग रही जिसमे की ओमप्रकाश मिश्रा,एज़ाज़ अहमद , विकास अहिरवार, शिवराम बघेल , अक्षय रिछारिया, प्रतीक मिश्रा, अंकित मिश्रा एवं अन्य विद्यार्थीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में आभार श्रीमान पावन कुमार जी भदोरिया एनएसएस अधिकारी द्वारा किया गया ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*