पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग | Penchweli express indore ka stopez hirdagad railway station pr dene ke liye

पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग

पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - छिन्दवाड़ा से चलने वाली पाताल कोट एक्सप्रेस, एवम पेंचवेली एक्सप्रेस इंदौर का स्टॉपेज हिरदागड रेल्वे स्टेशन पर देने के लिये क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग को लेकर श्री बाबा धनीराम यदुवँशी राष्टीय सयोंजक अंतराष्टीय मानव अधिकार फाउंडेशन  दिल्ली ,के नेतृत्व में  क्षेत्रीय ग्रामीणों श्री सुधाकर वरवड़े , मनीष चौहान , जिब्राइल खान, दुर्गाप्रसाद यदुवँशी, शिवराम मोहबे, राजेश मिगलानी, जितेंद्र वाजपेयी, शिकलचंद यदुवँशी, दिनेश यदुवँशी, श्रीमति उर्मिला निरापुरे, सुशीला देशमुख,रेखा यादव, श्री मिनाज खान ,सुमित कुमार अग्रवाल, चन्शलेश मालवीय, राहुल सागर ठाकुर, सोंटी कुशराम, नुकेश यदुवँशी, रघुनाथ ठवरे,एवम अन्य सभी गामीणो को।

को लेकर दिनांक 27/03/2022को  स्थानीय रेल्वे  प्रबन्धक महोदय को  नागपुर डिविजन के प्रमुख अधिकारी के नाम से ज्ञापन दिया गया ,ज्ञापन के  माध्यम से बाबा धनीराम ने रेल्वे  प्रबंधन  को अवगत कराया कि हिरदागड रेल्वे स्टेशन से करीब में प्राचीन  हरियागढ़ किला  है जिसे पर्यटन घोषित किया गया गया है जिसे देखने  के लिए  हजारो लोग आवगनम करते है साथ ही कोल इंडिया की डब्ल्यू सी एल कंपन्नी का बहुत बड़ा कोल ब्लॉक कन्हान क्षेत्र है जहां के हजारो कर्मचारी हिरदागड रेल्वे स्टेशन से आवागमन करते है साथ ही हिरदागड रेल्वे स्टेशन से चौड़ा गढ़ महादेव ,नागद्वार, जो पचमढ़ी में है वहाँ पर साल में  तीन बार मेला लगता है उक्त मेला  मेला में लाखों लोग हिरदागड रेल्वे स्टेशन से आवागमन करते है साथ ही कम से कम जुन्नरदेव विधानसभा क्षेत्र के 80,90 ग्राम के लोग ,विद्यार्थी, व्यापारी, मजदूर उक्त स्टेशन से आवागमन करते है  अतः उक्त विषयो को ध्यान में रखते हुए रेल्वे प्रशाशन से  मांग करते है कि हिरदागड रेलवे स्टेशन पर पाताल कोट ,एक्सप्रेस, एवम पेंचवेली एक्सप्रेस एवम भविष्य में अन्य जो भी गाड़ी इस मार्ग से चलाए जाएगी सबका एस्टापेज हिरदागड  रेल्वे स्टेशन  दिया जाए । निशिचित ही रेल्वे विभाग को हिरदगढ़ स्टेशन से भविष्य में आर्थिक लाभ ही होगा , अतः रेल्वे प्रशाशन से निवेदन है कि हमारी मांग को स्वीकृत कर पूरी करने की कृपा करें।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post