अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवक-युवती मिलन समारोह हुआ संपन्न
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवक-युवती मिलन समारोह उपस्थिति माननीय गौरीशंकर बिसेन अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश शासन माननीय रामकिशोर कावरे आयुष मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय डॉक्टर नीलम चंद जी पांडे पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा धर्मेंद्र वराडे जी प्रदीप सिंह खरे जी राजकमल दीवान जी अमर सिंह रामेश्वर जी संजय भोलेश्वर जी भूपेंद्र सिंह एवं सभी गढ़वाल समाज के अतिथि गण मौजूद रहे
समाज को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए यदि समाज का व्यक्ति उच्च पदों पर पदस्थ होगा तो हमें गर्व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दो दिवसीय बैठक पंचपड़ी में रखी गई थी जिसमें उन्होंने जनता की चिंता की और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक कैसे पहुंचाएं यदि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता तो हमें अवगत कराएं समाज कोई भी हो किंतु हमें समाज से अधिन रहना पड़ता है समाज के नियम का पालन करना पड़ता है हम समाज के लोग हैं समाज में रहकर हमें अनेक पद मिलते हैं जिनका निर्वाहन हमें जिम्मेदारी के साथ करना पड़ता है हमें सदैव सामाजिक होने से एक दूसरे की मदद अवश्य करना है हम सभी कोरोना के भयंकर प्रकोप से निकले हैं जिसमें हम सभी समाज के लोग ने एक दूसरे की मदद की है और इस भयंकर प्रकोप से बाहर निकले हैं हमें समाज में पढ़े लिखे बुजुर्गों के द्वारा समाज का कल्याण करें एवं समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें माननीय मंत्री जी ने कहा कि मानव की सेवा के सम्मान है हमें समाज में रहकर एक दूसरे की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*