ससुर ने बहू को गाली गलोच करने पर महिला ने लगाई खुद को आग | Sasur ne bahu ko gali galoch karne pr mahila ne lagai khud ko aag

ससुर ने बहू को गाली गलोच करने पर महिला ने लगाई खुद को आग

ससुर ने बहू को गाली गलोच करने पर महिला ने लगाई खुद को आग

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - बबिता पति सुखलाल वट्टी उम्र लगभग 10/11वर्ष निवासी ग्राम रूमनढाना अवरिया शादी सुधा महिला 10 से 11 वर्ष हुए पति सुकलाल वट्टी बाहर रहकर मजदूरी करता है घर पर बबीता अपने दो छोटे बच्चे के साथ रहती थी ससुर  सेखलाल वट्टी के साथ में रह रही है सूचना प्राप्त हुई महिला जल गई है  मौके पर 100डायल पर सूचना मिलने पर थाना बल पहुंचकर प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया उपचार जुन्नादेव स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है प्रारंभिक जानकारी में आया है कि ससुर ने गाली गलौज किया है जिसमें व्यथित होकर स्वयं महिला ने आग लगा ली गई पूरे मामले की  जांच की जा रही है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post