एसबीआई कलिंदा सोमकुंवर के स्थानांतरण होने पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
बोरगांव (चेतन साहू) - भारतीय स्टेट बैंक बोरगांव शाखा पूनम वानखेड़े की अध्यक्षता में एसबीआई के रोकडा अधिकारी कलिंदा सोमकुवर के स्थानांतरण होने पर व नवपदस्थापित रोकड़ा अधिकारी आशीष वासनिक के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसबीआई शाखा की प्रबंधक पूनम वानखेड़े, ग्राहक सहायक जितेन्द्र येलमलवार, गुणवंता बोबडे, भारत पोटफोड़े कर्मियों सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं ने शाल श्रीफल साडी एवं बुके गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक पूनम बानखेड़े ने रोकड़ा अधिकारी कलिदां सोमकुवर के कार्यकाल मे किये गये कार्यों की जमकर सराहना किया। कार्यक्रम में कलिंदा सोमकुवर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे बैक में एक अधिकारी के रूप में कभी भी काम नहीं किये बल्कि वे लोगों के लिए एक बेहतर सेवक के रूप में काम किए हैं। उन्होनें कहा की बैक के स्टॉप कर्मियों एवं ग्राहक लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है वह कभी नहीं भूलेगे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*