तिल्लौर खुर्द ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन | Tillor khurd gram main sat divasiy vishesh shivir ka ayojan

तिल्लौर खुर्द ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 

तिल्लौर खुर्द ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 के द्वारा दिनांक 23/3/ 2022 से 29/3/ 2022 तक संस्था स्तर पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम तिल्लौर खुर्द में जिला इंदौर में आयोजित किया जा रहा है जिसके प्रथम दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ. इनामुर्रहमान सर और प्रो. नरेन्द्र देव सर एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन कुमार भदोरिया के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण से सभी स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर शिविर स्थल से रवाना किया इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टॉफ  सहित विद्यार्थियों ने सफल शिविर के आयोजन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस पर शिविर स्थल पर उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान सर सहित डॉ मिर्जा मोजिज बेग सर  और कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पवन कुमार भदोरिया  और छात्रा इकाई से कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिप्ती झा मैंम  द्वारा बौद्धिक परिचर्चा पर व्याख्यान दिया गया । 

तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार  द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ आशीष श्रीवास्तव सर और प्रो. राहुल सुखानी सर , प्रो.  विक्रम शेखावत द्वारा विधिक साक्षरता और ग्राम स्वच्छता के बारे में व्याख्यान शिविर में दिया गया दिया गया। तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि  प्रो. ज्योति शर्मा मैम और अमीक़ खोकर  सर और प्रो. गौरव जैन सर द्वारा प्लास्टिक मुक्त जागरूकता के बारे में स्वयंसेवकों को और ग्राम के लोगों को जानकारी दी गई चतुर्थ दिवस पर शिविर के मुख्य अतिथि  प्रो. विपिन मिश्रा सर और प्रो. मिलिन्द गौतम  सर द्वारा बाल शिक्षा जागरूकता पर और स्वच्छता अभियान पर  बौद्धिक परिचर्चा की गई है सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन मुख्य वक्ता डॉक्टर विजय वर्मा जी  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हाटपिपलिया सर द्वारा बौद्धिक सत्र में प्रेरणादायक संदेश दिया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शिवराम बघेल (छात्र) मुख्य अतिथि गर्जना चौहान (छात्रा) और कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments