संदीप ठाकुर की बहादुरी को सलाम
इंदौर (ब्यूरो रिपोर्ट) - चलिए आज आप को बताते मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले संदीप ठाकुर से यह एक एनिमल लवर है, 17 सालो से ये बेजुबान जानवरो को बचाने का कार्य करते आये है, ओर न ही सेवा कहि पर यदि अचानक से साफ बिछु या कोई भी जानवरो से पीडिड गांव या शहर हो दिन हो या रात ये अपना कार्य करने पर तैयार रहते है,ओर ये अपना कार्य करने का भी कोई पैसा नही लेते है इनका कहना है कि ये सिर्फ जानवरो को बचाने के लिये करते है, हाल ही में अभी इन्होंने राजधारा गांव से एक स्पेक्टीकल कोबरा रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा संदीप ठाकुर की बहादुरी पे सलाम है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments