फसल बीमा कंपनी के खिलाफ किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन नारेबाजी कर एवं पुतला दहन किया | Fasal bima company ke khilaf kisan sangh ne vidh pradrashan

फसल बीमा कंपनी के खिलाफ किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन  नारेबाजी कर एवं पुतला दहन किया

फसल बीमा कंपनी के खिलाफ किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन  नारेबाजी कर एवं पुतला दहन किया

शाजापुर (मनोज हांडे) - किसान संघ के तत्वधान  में शाजापुर के बैनर तले सैकड़ों किसानों द्वारा फसल बीमा कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय के द्वारा ज्ञापन दिया गया 

जिसमें मांग की गई कि खरीफ 2020 एवं रबी2021 फसल बीमा दावा राशि12 फरवरी 2022 को वन क्लिक के माध्यम से खाते में अंतरित की गई थी 

लेकिन आज दिनांक तक खाते में उनके पटवारी हल्के में हुए नुकसान के अनुपात में बहुत ही कम राशि बीमा कंपनी द्वारा डाली गई है कहीं-कहीं तो एक ही पटवारी के हल्के में प्रति हेक्टर अलग-अलग राशि बीमा कंपनी द्वारा दी जा रही है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है

यह प्रतीत हो रहा है बीमा कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचलन मार्गदर्शिका के नियमों को ताक में रखा गया है जिस में भयंकर रूप से भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है 

इसके साथ ही बीमा कंपनी द्वारा आज दिनांक तक जिले में बीमा  राशि की संपूर्ण प्रमाणित लिस्ट रिपोर्ट किसान तक नहीं पहुंची है जिस कारण बीमा कंपनी के खिलाफ आक्रोश एवं सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त हो रहा है 

इस  समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ शाजापुर चेतावनी देता है कि यदि सात दिवस में संबंधित बीमा कंपनी के द्वारा पात्र किसानों को नुकसान के प्रतिशत के हिसाब से 38000 प्रति हेक्टर राशि किसानों के खाते में नहीं डाली गई एवं

 संपूर्ण जिले की राशि की प्रमाणित रिपोर्ट भारतीय किसान संघ उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो भारतीय किसान संघ पूरे मध्यप्रदेश में सभी जिला केंद्रों पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय का घेराव  करने के लिए बाध्य होगा

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता

 प्रांत महामंत्री   रमेश  दांगी  जिला अध्यक्ष  घनश्याम जी पाटीदार  सोहन सिग सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राजबहादुर  गुर्जर जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार जिला सदस्य ललित नागर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार सुजलपुर तहसील अध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया गुलाना तहसील अध्यक्षभागीरथ तोमर  कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम  मीणा बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया बड़ोदिया तासिल हंसराज उपलब्धियां जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post