पीथमपुर एवं सागौर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना | Pithampur evam sagor main mahangai ke virodh main congress ka dharna

पीथमपुर एवं सागौर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना

पीथमपुर एवं सागौर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 31 मार्च गुरुवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्रछाया चौराहा गेट पर शहर कांग्रेस कमेटी पीथमपुर के अध्यक्ष जगदीश सेन अनुसूचित जाति के जिला  डॉ एस आर गोयल असंगठित कामगार के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत हीरोले  प्रदेश सचिव मोनिका सोलंकी इंटक अध्यक्ष सुरेश चौकसे नेता प्रतिपक्ष गोविंद परमार लघु उद्योग विभाग के जिला अध्यक्ष हीरामणि सिंह कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष गजानंद पथरिया पार्षद लालू शर्मा पार्षद महेश पथरिया संतोष लोखंडे जयराम कच्छावा के एम  बघेल युवा नेता नानू थोराट कमल सिंह चौहान मतदान केंद्रों के कमेटी के अध्यक्ष अरविंद ओझा युवा नेता विवेक शर्मा विकी कौशल बी एन यादव दीपू यादव श्रमिक नेता केबी सिंह मनीष राज संदीप रघुवंशी हरि सिंह मुकाती सुभाष भाबर कैलाश यादव दिलशाद पटेल दिनेश गोयल अनूप राजपूत राहुल कच्छावा कार्यक्रम का संचालन रमेश मिश्रा आभार लालू शर्मा ने माना।

सागौर में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सलामुद्दीन पटेल रईस अंसारी नईम काजी महासचिव जुनैद भलदार नगर सचिव रशीद साहब अन्य साथियों के साथ मिलकर गैस की टंकी रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post