ब्लाॅक कांग्रेस ने मंहगाई मुक्त भारत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन | Block.congress ne mahangai mukt bharat ko lekar kiya virodh pradarshan

ब्लाॅक कांग्रेस ने मंहगाई मुक्त भारत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 

ब्लाॅक कांग्रेस ने मंहगाई मुक्त भारत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में देश के नागरिक के हित में बड़ती मंहगाई से त्रस्त हो रहे लोगो का जीवन दूभर जिसको लेकर गुरूवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस एवं जिला काग्रेस धार के निर्देशानुसार नगर धरमपुरी के तारापुर बायपास चौराहे पर गैस की बढ़ती हुई किमतों के विरोध में गैस सिलेण्डर व साईकल को माला पहनाकर सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही ढोल-घंटिया एवं अन्य उपकरण बजाकर बहरी भाजपा सरकार का ध्यान गैस-पेट्रोल-डीजल के दामो में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर ध्यान आकशित किया। 

ब्लाॅक कांग्रेस ने मंहगाई मुक्त भारत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शब्बीर पहलवाान द्वारा बताया किया कि पार्टी के निर्देशानुसार हम 2 से 4 अप्रैल 2022 के बीच मंहगाई मुक्त भारत धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जावेगा। उक्त विरोध प्रदर्शन में न.प. उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद नौशाद बादशाह, विधायक प्रतिनिधि सुदामा सेन, राजा काका खुजावा,अकबर खाॅन, नाना सेन, संजय सोनी, असलम जमींदार, नौशाद मंसूरी, राजा वारसी, अलताब मेव,अजीज मौलाना, अकील जमींदार, अकबर जिराती, इकराम खाॅन, अनवर पटेल, सल्लु नेता, शाहबाज खाॅन, गोविंद सरपंच पिपल्याकामीन, रमेश चौहान आदि उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News