लाइन फाल्ट होने की वजह से तकरीबन 26 बीघे के गेहूं जले
केसूर (नितेश परमार) - मुसावदा के समीप ग्राम चौकी सेवरा में आज दोपहर के समय लाइन फाल्ट होने की वजह से तकरीबन 26 बीघे की गेहूं जल चुके हैं जिसमें आठ बिगा गफूर खा रोशन खा, निवासी केसुर तथा आठ बिगा जाकिर हुसैन बशीर खा निवासी केसुर के वही दस बिगा अशोक कुमार वेणिराम निवासी केसुर की खड़ी फसल में लाइन फाल्ट होने की वजह से आग लग गई आग लगते ही मौजूद ग्रामीणों ने धुआं देखा और अपने ट्रैक्टर मैं पंजा एवं कल्टीवेटर लेकर के आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया वही बदनावर से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो और भी नुकसान होने का अंदेशा था क्योंकि पास में सूखी फसल खड़ी थी वहीं जाकिर हुसैन के यहां दो लड़कों की आज शादी का प्रोग्राम भी चल रहा है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*