मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत जिले के चार पात्र आवेदकों के संपन्न हुए
शाजापुर (मनोज हांडे) - मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत जिले के चार पात्र आवेदकों को आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुए वर्चुअल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री एसएल मरकाम सहित अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले आवेदक भी उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने कई कर्मचारी साथियों को खोया है। यह दर्द काफी गहरा है। हम उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, किन्तु उनके परिवार की तकलीफ दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपनो को खोने का दर्द परिवार ही समझ सकता है। शासकीय कर्मी के द्वारा छोड़ी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में हम सहायक हो सकते हैं। राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति योजना प्रक्रिया को सरल बनाकर कोरोना से मृत होने वाले सभी कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान किया है। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि सभी पात्र परिजनों को शीघ्रता-शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी करें। अनुकंपा नियुक्ति पाने के पात्र परिजनों को भटकना नहीं पड़े, इसका ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत श्रीमती करूणा शर्मा, श्रीमती कुमुद अग्रवाल, सुश्री शताक्षी रायकवार तथा श्री दीपक मेवाड़ा को अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किये गये। श्रीमती करूणा शर्मा की माता श्रीमती मनकरण मिश्रा सहायक ग्रेड-2 सिविल सर्जन कार्यालय का कोरोना के कारण निधन हो गया था। इसी तरह श्रीमती कुमुद अग्रवाल के पति श्री महेश अग्रवाल कम्पयूटर ऑपरेटर आउटसोर्स कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी शाजापुर, श्रीमती शताक्षी रायकवार के पिता श्री राजेश रायकवार संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा श्री दीपक मेवाड़ा के पिता श्री रमेश्चन्द्र मेवाड़ा चोकीदार दैनिक वैतन भोगी का निधन कोरोना के कारण हो गया था। जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 8 आवेदक पात्र हैं। परीक्षण उपरांत 04 आवेदकों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। शेष 4 आवेदक को शीघ्र नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।