विद्युत बिलो मे सुधार एवं लाइन फॉल्ट की शिकायतों के निराकरण ना होने से उपभोगताओ में आक्रोश
राऊ (राहुल सुखानी) - रहवासियों द्वारा विद्युत बिल निराकरण संबंधित शिकायतें एवं अन्य शिकायतों का निराकरण ना होने से नाराज होकर बड़ी संख्या में रहवासियों द्वारा विद्युत कंपनी के राऊ स्थित कार्यालय पहुंचे एवं रहवासियों के साथ श्री जीतू जी पटवारी द्वारा सहायक अभियंता को अभ्यावेदन देते हुए वाचन किया गया।
श्री उमेश जी वर्मा पाटीदार (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी, राऊ विधानसभा) द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2021 को सहायक अभियंता कार्यालय ,मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के राऊ स्थित कार्यालय पर श्री जीतू जी पटवारी एवं रहवासियों द्वारा बिजली के बिना रीडिंग के बिल एवं विद्युत बिल में स्थाई चार्ज और विद्युत ड्यूटी के नाम पर वसूली को लेकर नाराजगी जताई | श्री वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अगर जल्द से जल्द निराकरण नहीं हुआ तो जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0 Comments