नलकूप खनन से खुश ग्रामीणों ने जताया आयुष मंत्री श्री कावरे का आभार | Nalkup khanan se khush gramino ne jataya ayaushmantri shri kavre ka abhar

नलकूप खनन से खुश ग्रामीणों ने जताया आयुष मंत्री श्री कावरे का आभार

नलकूप खनन से खुश ग्रामीणों ने जताया आयुष मंत्री श्री कावरे का आभार

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के द्वारा ग्राम गोंगलई के टोला में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, नलकूप खनन का कार्य करवाया गया। नलकूप खनन होने से पेयजल की समस्या से टोला निवासियों को राहत मिली है, जिससे खुश ग्रामीणों ने  आयुष मंत्री श्री कावरे, मंडल अध्यक्ष श्री सतीश लिल्हारे, एवं युवा भाजपा नेता श्री अनिल नागपुरे  के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई वर्षों से हम पेयजल की समस्या का सामना कर रहे थे, हमारी सुध बुध लेने वाला कोई नहीं था, श्री अनिल नागपुरे जी द्वारा हमारी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया गया एवं हम सब की तरफ से उनसे नलकूप खनन का विरोध किया गया। मंत्री जी ने तत्काल नलकूप खनन के आदेश दिए, परिणाम स्वरूप नलकूप खनन हो गया एवं हैंडपंप का सेट भी लग गया, जिसके कारण बारिश के दिनों में भी ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इससे सभी ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और हम मंत्री श्री कावरे का कोटिशः आभार व्यक्त करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News