आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीण आदिवासी | Ajadi ke 74 varsh baad bhi mubhut suvidha se vanchit gramin adivasi

आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीण आदिवासी

पुलिया के अभाव में गर्भवती महिला को खाट पर डाल पार कराई गई नदी

नदी पर उफान से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना शासन-प्रशासन मौन कौन देगा जवाब

चुनाव के समय ही याद आती है जनता चुनाव के बाद भूल जाते हैं नेता वादे

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मनेश साहू) - जुन्नारदेव से बड़ी खबर क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर टेका ढाना ग्राम पंचायत चीतल भाटा के बीच नदी मैं से ग्रामवासी डिलीवरी के लिए महिलाओं को पलंग पर लेटा कर नदी पार करा रहे कई वर्षों से ग्राम वासियों सहित लोगों ने मांग की है जिला ब्यूरो चीफ मनेश साहू जानकारी के अनुसार नदी पर पुलिया बनाई जाए जिससे कि आवागमन हो सके बड़ी दुखद घटना है महिला की डिलीवरी के समय नदी पार करके लेकर जा रहे आखिर कब देगा प्रशासन ध्यान या किसी बड़ी दुर्घटना का है इंतजार।

Post a Comment

Previous Post Next Post