आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा से वंचित ग्रामीण आदिवासी
पुलिया के अभाव में गर्भवती महिला को खाट पर डाल पार कराई गई नदी
नदी पर उफान से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना शासन-प्रशासन मौन कौन देगा जवाब
चुनाव के समय ही याद आती है जनता चुनाव के बाद भूल जाते हैं नेता वादे
जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मनेश साहू) - जुन्नारदेव से बड़ी खबर क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर टेका ढाना ग्राम पंचायत चीतल भाटा के बीच नदी मैं से ग्रामवासी डिलीवरी के लिए महिलाओं को पलंग पर लेटा कर नदी पार करा रहे कई वर्षों से ग्राम वासियों सहित लोगों ने मांग की है जिला ब्यूरो चीफ मनेश साहू जानकारी के अनुसार नदी पर पुलिया बनाई जाए जिससे कि आवागमन हो सके बड़ी दुखद घटना है महिला की डिलीवरी के समय नदी पार करके लेकर जा रहे आखिर कब देगा प्रशासन ध्यान या किसी बड़ी दुर्घटना का है इंतजार।
Tags
chhindwada