पश्चिमक्षेत्र के महामंत्री श्री राठौर का देवास प्रवास
शाजापुर (मनोज हांडे) - दिनाँक 28.07.21 को पश्चिम क्षेत्र के महामंत्री श्री अशोक राठौर शाजापुर का देवास प्रवास किया गया । जिसमें प्रदेश महामंत्री श्री सुशील पांडे एवं PEEA के श्री अरविंद सिंह जादोन(EE STM) ,बिजली कर्मचारी महासंघ इंदौर के श्री चंद्रशेखर दावरे(सचिव) एवं देवास के पदाधिकारी उपस्थिति थे। एवं सभी के द्वारा श्री राठौर का स्वागत किया गया ।
0 Comments