इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन अध्यक्ष, सचिव ने ली शपथ | Installation ceremony main rotary club of vanganga evam mahila sangathan adhyaksh

इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन अध्यक्ष, सचिव ने ली शपथ

इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन अध्यक्ष, सचिव ने ली शपथ

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नये सत्र 2021-22 के नव मनोनित अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा एवं सचिव रोटे.अखिल वैध और महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए गठित किये गये महिला संगठन ‘दिवास’ अध्यक्ष रोटे.श्रीमती दिव्या वैध एवं सचिव रोटे. श्रीमती पूनम सचदेव सहित क्लब से जुड़े नये 11 सदस्यों को भी इंस्टालेशन सेरेमनी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. सुनील फाटक द्वारा शपथ दिलाई गई। 

इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन अध्यक्ष, सचिव ने ली शपथ

इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. सुनील फाटक, प्रमुख अतिथि डीएसजी रोटे. अखिल मिश्र, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर रोटे. निर्मलसिंह परिहार एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटे. सीए रविन्द्र वैध के आतिथ्य में किया गया था। इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते 8 ऑक्सीजन कंसट्रेटर से ऑक्सी बैंक का शुभारंभ किया गया। 

पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने सौंपा कार्यभार

शपथ ग्रहण के बाद रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा और सचिव रोटे. अखिल वैद्य को पूर्व अध्यक्ष रोटे. सुनील चौरसिया और सचिव रोटे. सौरभ माहेश्वरी द्वारा औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा गया। जिसके बाद से अब नये सत्र में कार्यभार औपचारिक रूप से नये अध्यक्ष और सचिव संभालेंगे। इंस्टालेशन सेरेमनी समारोह का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा एवं रोटे. अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया। जबकि आभार प्रदर्शन क्लब सचिव रोटे. अखिल वैद्य और रोटे. पूनम सचदेव ने किया।

ऑक्सी बैंक से मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा, जल्द मिलेगी डायलिसिस सेवा-अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा

इंस्टालेशन सेरेमनी समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा ने क्लब के 17 साल के इतिहास के महत्वपूर्ण पक्षो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले में सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था क्लब द्वारा स्वर्गरथ, मल्टी स्पेशलिटी कार्डियक एम्बुलेंस के साथ ही सहायतार्थ नाम से स्वास्थ्य उपकरण की सुविधा दी जा रही है, वहीं आज जिले के जरूरतमंदो के लिए ऑक्सीजन सुविधा का शुभारंभ ऑक्सी बैंक के नाम से किया गया है। वहीं भविष्य में जल्द ही क्लब जिले में किडनी मरीजो को डायलिसिस की हो रही परेशानी को देखते हुए चार डायलिसिस मशीन की सुविधा देने जा रहा है, जहां किडनी मरीज आसानी से अपना डायलिसिस करवा सकेंगे। 

रोटरी क्लब को ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट दिलवाने किया जायेगा प्रयास-रोटे. फाटक

इंस्टालेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. सुनील फाटक ने जिले में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सामाजिक और सहायतार्थ कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही नई टीम पूर्व की तरह सेवा और मदद कार्यो में नई उंचाईयां को छुयेगी। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा से वादा किया कि बालाघाट क्लब को ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट दिलवाने में वह अपना हरसंभव प्रयास करेंगे। 

ऑक्सी बैंक के प्रोजेक्ट चेयर पर्सन बने रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा स्वयं के व्यय ओर तनखा मेमोरियल एवं पेटीएम फाउंडेशन की ओर से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा द्वारा दिये गये ऑक्सीजन कंसट्रेटर के साथ ऑक्सी बैंक का शुभारंभ किया गया है। ऑक्सी बैंक में पूर्व अध्यक्ष रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा को प्रोजेक्ट चेयरपर्सन बनाया गया है। जो इस ऑक्सी बैंक की व्यवस्था को देखंेगे। जिसमें रोटे. संदीप असाटी, रोटे. सौरभ माहेश्वरी, रोटे. आशीष सचदेव, रोटे. विक्रम त्रिवेदी और रोटे. मयंक रूसिया सदस्य बनाये गये है। 

समाजसेवियों का किया गया सम्मान, समाजसेवियों ने दिया दान

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के इस्टालेशन सेरेमनी में समाजसेवी ऋषभ वैद्य, रिटायर्ड प्राध्यापक उपेन्द्र तिवारी और नारी मंच अध्यक्ष श्रीमती शांता तिवारी का सम्मान किया गया। समाजसेवी निर्मल वैद्य द्वारा रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के सहायतार्थ प्रकल्प को 21 हजार रूपये एवं महिला संगठन ‘दिवास’ को 21 हजार रूपये की राशि दान दी गई। 

रोटरी क्लब और महिला संगठन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ नये सदस्यों ने ली शपथ

इंस्टालेशन सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा एवं महिला संगठन ‘दिवास’ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और क्लब मंे शामिल नये सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. सुनील फाटक द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें शपथ लेने वालो में क्लब अध्यक्ष रोटे. नितिन चोपड़ा, सचिव रोटे. अखिल वैध, वाईस प्रेसिडेंट रोटे. श्रेयांश वैध, रोटे. सौरभ माहेश्वरी  

प्रेसिडंेट इलेक्ट रोटे. अमित बिसेन, ज्वाईंट सेक्रेटरी रोटे. विकास वैध, रोटे. अंशुल अग्रवाल, टेªजरर रोटे. योंगेंद्र मेश्राम  

क्लब ट्रेनर पी.पी. रोटे. कमलजीत सिंग छाबड़ा, क्लब आडिटर पी.पी. रोटे. सीए रविन्द्र वैध, पब्लिक रिलेशन पी.पी. रोटे. अखिलेश तिवारी, ग्लोबल ग्रांट पी.पी. रोटे. अमित रंगलानी, डायरेक्टर ऑफ कम्युनिटी सर्विस रोटे. राकेश चिले, डायरेक्टर ऑफ वोकेशनल सर्विस रोटे. रवि सचदेव, डायरेक्टर ऑफ क्लब सर्विस रोटे. मुकुल राठौर, डायरेक्टर कम्युनिकेशन रोटे. तारेन्द्र शरणागत, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस एंड मिडिया रोटे. संदीप असाटी, डायरेक्टर सर्विस प्रोजेक्ट रोटे. गौरव माहेश्वरी, डायरेक्टर न्यू जनरेशन रोटे. विकल्प जैन, रोटे. निलेश पटेल, मैचिंग ग्रांट इंचार्ज रोटे. रवि वैध, सर्जेन्ट एंड आर्मस रोटे. विक्रम त्रिवेदी, रोटे. मोहित गांधी, रोटे. भूपिंदरसिंघ डडियाल, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा  महिला संगठन ‘दिवास’ चेयर पर्सन रोटे. जसबीर छाबड़ा, रोटे. भारती शरणागत, रोटे. महिमा राठौर, रोटे. गुलशन माहेश्वरी, रोटे. ममता राय, अध्यक्ष रोटे. दिव्या वैध, सचिव रोटे. पूनम सचदेव, वाईस प्रेसिडेंट रोटे. श्रुति तिवारी, ज्वाईंट सेक्रेटरी रोटे. रेनू वैध, टेªजरर रोटे. स्नेहा वैध, क्लब ट्रेनर रोटे. मेघा चोपड़ा, मेडिकल हेड रोटे. डॉ. अर्चना गुप्ता, पब्लिक रिलेशन आफिसर  रोटे. हेमा वाधवानी, क्रियेटिव डायरेक्टर रोटे. नेहा वेगड़, सर्जेन्ट एंड आर्मस रोटे. गीता सचदेव, रोटे. स्वीटी वैध, रोटे. रश्मि बाघरेचा और नये सदस्य रोटे. अंकित संचेती, रोटे. दीपक ठाकरे, रोटे. पद्मेश बाघरेचा, रोटे. अतुल सिंगी, रोटे. अकेत माहेश्वरी, रोटे. श्रेयांश बाफना, रोटे. अर्चित नेमा, रोटे. सौरभ रूसिया, रोटे. राहुल खंडेलवाल, रोटे. मयंक रूसिया एवं रोटे. डॉ. राजा बाफना ने शपथ ली।

Post a Comment

0 Comments