जावरा रोजगार मेले में 134 युवाओं का चयन
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शुक्रवार को जिले के जावरा में रोजगार मेला आयोजित हुआ जिसमें 168 युवा उपस्थित हुए। इनमें से 134 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया। 18 युवा ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए। रोजगार मेले में 10 जिला स्तर की स्थानीय कंपनियों ने मेले भाग लिया।
इसके पूर्व 27 जुलाई को सैलाना में भी रोजगार मेला आयोजित हुआ था। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि सैलाना रोजगार मेले में 111 युवा उपस्थित हुए, 61 युवाओं का चयन हुआ तथा 18 ट्रेनिंग के लिए चयनित हुए। सैलाना रोजगार मेले में जिला स्तर की आठ स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया।
0 Comments