भाजपा ग्रामीण मंडल आमला की मंडल बैठक सम्पन हुई
बैतूल (यशवंत यादव) - भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक शुक्रवार को बोरदेही में संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 8 अगस्त को होने वाली मंडल कार्यसमिति की कार्यशाला की रूपरेखा बनाना था।।बैठक मैं मंडल के प्रभारी श्रीमती वर्षा गड़ेकर जी(जिलामंत्री) एवं सहप्रभारी कमलेश राठौर जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के एवं भाजपा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके पश्चात अतिथि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का स्वागत किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्षा गड़ेकर जी ने कहा कि भाजपा एक संगठित एवं सुशासित पार्टी है यहां हर एक कार्यकर्ता अपनी जवाबदारी बखूबी निभाता है।
गडेकर जी ने अपना परिचय देते हुवे समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओ का परिचय लिया,कार्यक्रम के सहप्रभारी कमलेश राठौर जी ने संबोधित करते हुवे पार्टी की रीति नीति के सभी को अवगत कराया एवं समस्त कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यशाला के लिये अपनी अपनी जुम्मेदारी सौपी एवं आगामी 8 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव ने भी संबोधित किया एवं प्रभारी एवं सहप्रभारी को अस्वस्थ किया कि मंडल में होने वाली कार्यशाला बहुत ही सुचारू एवं शालीनता पूर्वक जिला निर्देश के अनुसार कि जायेगी,एवं सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति सजक रहने एवं हर जुम्मेदारी को बखूबी निभाने को कहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप वर्षा गडेकर जिलामंत्री,कमलेश राठौर जिला कार्यकारणी सदस्य,यशवंत यादव मंडल अध्यक्ष,भवानी सूर्यवंशी पूर्व जिलामंत्री,भग्गू प्रसाद रघुवंशी जिला मंत्री,सतीश साहू कोषाध्यक्ष,महेश मर्सकोले महामंत्री,ललित सूर्यवंशी,प्रेमनारायण मालवीय,चैतराम खंडाग्रे,संजय सूर्यवंशी,रवि सूर्यवंशी, सुरेश यादव, प्रमोद सोनी, भररू यादव, निरंजन साहू,लखन यादव, अरुण पटेल,नंदकिशोर सूर्यवंशी,उमाशंकर यादव कृष्णा यादव, धनराज साहू,परसराम यादव,प्रकाश सूर्यवंशी नातथ्या नरवरे केदार यादव दौलत यादव विक्रम परमार रजनीश सूर्यवंशी रजनी सोनी कुसुम यादव देवेंद्र यादव प्रेम यादव सूरसेन सोनी राजकुमार यादव भूनेश साहू नीलेश साहू मनीष खंडाग्रे रोशन भुम्मरकर एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments