संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे सम्पन्न | Sanyukt morcha ki bethak shajapur main sampann

संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे सम्पन्न

संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे सम्पन्न

शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा की बैठक शाजापुर मे30 जुलाई को सम्पन्न हुई। मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री सुशील पांडे पावर इंजीनियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री अरविंद जादौन संयोजक शिव राम मरकाम, कार्यपालन यंत्री श्री छिपा बिजली कर्मचारी संघ फेडरेशन के क्षेत्रीय सचिव श्री अफसर अहमद पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री अशोक राठौर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एवं संगठन मंत्री श्री हरीश ठोमरे, ट्रांसमिशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री गिरीश जोशी शाजापुर के कनिष्ठ यंत्री श्री बलराज तिवारी श्री चौधरी जी इमरान जी अहिरवार जी शुक्ला जी कुरेशी जी राहुल पाटीदार महेंद्र सिंह सिसोदिया दत्तात्रेय जेजुरी कर चंद्रशेखर दावरे जगदीश मीणा जी देवास के भगवान श्रीवास्तव ,पवन प्रजापति एवं संविदा कर्मी तथा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों द्वारा बैठक में सम्मिलित होकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 7 अगस्त को एक दिवसी कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया जिसका सभी ने समर्थन किया महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री पांडे जी द्वारा बताया कि निजी करण से कर्मचारियों अधिकारियों एवं बिजली के उपभोक्ताओं को बहुत ही परेशानियों उठाना पड़ेगी और आर्थिक गंभीर दुष्परिणाम भी आएंगे जो बिजली आज कंपनी के माध्यम से मिल रही है निजी करण होने पर उसके रेट बहुत अधिक बढ़ जाएंगे और मिलने वाली सुविधाएं भी प्रभावित होगी पीयूके प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद जादौन जी ने बताया कि सरकार के द्वारा निजी करण का प्रस्ताव संसद में पास हो जाता है तो कर्मचारी और पेंशनरों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा आज जो हमें सुविधाएं मिल रही है वह उद्योगपतियों के हाथ में चली जाएगी जो अपनी मनमानी करेंगे अतः हम सबको मिलकर निजीकरण का विरोध करना है और संयुक्त मोर्चा के द्वारा होने वाले चरणबद्ध आंदोलन में अधिक से अधिक भाग लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है कार्यक्रम का संचालन पश्चिम क्षेत्र महासंघ के संगठन मंत्री श्री हरीश ठोमरे जी ने  करते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एकजुट रहने का आह्वान किया अंत में आभार प्रदर्शन ट्रांसमिशन के संगठन मंत्री श्री गिरीश जोशी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post