चेम्बर द्वारा रामबाग में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन संपन्न sampann Aajtak24 News


चेम्बर द्वारा रामबाग में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन संपन्न sampann Aajtak24 News 

रायगढ़ - छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा स्थानीय रामबाग में भव्य होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन गत 27 मार्च को आयोजित किया गया था। उक्त आयोजन में बरमकेला, सरिया, सारंगढ़, सराईपाली, घरघोड़ा, खरसियां, लैलूंगा सहित नगर के हजारों व्यापारी बंधुगण सपरिवार एवं रायगढ़ के हजारों प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए, जहां लोगों ने तिलक होली खेली। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने आयोजन में आए लोगों को गुलाल से तिलक लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, चेम्बर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, जिला भाजपा अध्यक्ष रायगढ़ उमेश अग्रवाल, चेम्बर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, चेम्बर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार राठी, चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (सराईपाली), छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास (रायगढ़), प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल (चेम्बर) आदि ने माता लक्ष्मी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। उसके पश्चात् होली मिलन समारोह में सभा को सुशील रामदास ने स्वागत उदबोधन से संबोधित किया। उसके बाद क्रमशः राजेश वासवानी, नन्द किशोर अग्रवाल, राजकुमार राठी, योगेश अग्रवाल व रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल आदि अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल (चेम्बर) एवं चेम्बर के पदाधिकारी व एक्शन कमेटी के सदस्य मनोज बेरीवाल (टिम्बर), अशोक मित्तल, मनोज अग्रवाल (मां सेल्स), पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल (ऑटो), प्रदीप शृंगी, अशोक जैन, दिलीप अग्रवाल (मोनू), शैलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल (बट्टीमार), विजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, रवि अग्रवाल, अनिल गर्ग, कैलाश अग्रवाल (तुलसी), बजरंग महामिया, आनंद अग्रवाल (नहाड़िया),ओमप्रकाश मोदी (गुड्डू), मनोज अग्रवाल (होंडा), मुकेश अग्रवाल, हितेश सुनालिया, मनीष अग्रवाल (लैलूंगा), हीरा मोटवानी, आकाश गोयल, ललित बोंदिया, अखिल आशाराम, मुकेश अग्रवाल (बरमकेला), रवि बजीड़िया, ऋषि ओझा, रवि सुरेका, बजरंग अग्रवाल जुटमिल, डोलनारायण देवांगन, अशोक अग्रवाल (गांधीगंज), जय अग्रवाल, पवन अग्रवाल (घरघोड़ा), वेदप्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल किराना, नीरज अग्रवाल, पंकज गोयल (श्रीतारा) आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सफलतम् मंच संचालन राजेश डेनियल द्वारा किया गया।  सुशील रामदास ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि रायगढ़ प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है, फिर भी इस जिले की अधोसंरचना के विकास पर अपेक्षाकृत बहुत कम राशि खर्च की जाती थी। सड़कों के वर्तमान जर्जर स्थिति का उन्होंने उल्लेख करते हुए उन्होंने आशा प्रकट की कि मंत्री ओ.पी. चौधरी के आने से अब सड़कों की स्थिति ठीक हो जाएगी। क्योंकि वे रायगढ़ के विधायक हैं और यहां की जनता को उनसे बहुत अधिक आशाएं हैं। आगे उन्होंने व्यापारी बंधुओं के सेवा की संकल्प को दोहराया और कहा कि चेम्बर एक्शन कमेटी के उर्जावान 45 सदस्य सेवा के लिए हमेश तत्पर रहते हैं, जिसका उदाहरण इस कार्यक्रम की भव्यता और सफलता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा चेम्बर का हर कार्यक्रम व किए जाने वाले कार्य चेम्बर एक्शन कमेटी के उर्जावान 45 सदस्य के योगदान से सफल होता है। राजेश वासवानी ने सभा को संबोधित करते हुए रायगढ़ के व्यापारी बंधुओं की एकता की प्रशंसा की और प्रदेश चेम्बर के पूर्व कार्यकाल व वर्तमान कार्यकाल पर आधारित अपने विचार प्रकट किए। योगेश अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायगढ़ चेम्बर द्वारा किए गए कार्य प्रदेश में उत्कृष्टतम् हैं। आगे उन्होंने कहा कि रायगढ़ से हमारा आत्मीय जुड़ाव है, मेरी जब भी आवश्यकता होगी, तब आप सभी के याद करने पर मुझे अपने बीच उपस्थित पाओगे। उमेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में प्रदेश के भाजपा सरकार के नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सरकार सभी वर्ग के उत्थान पर कार्य कर रही है। 





Grand Holi Milan ceremony and Kavi Sammelan organized by Chamber in Rambagh concluded

Raigarh - A grand Holi Milan ceremony and Kavi Sammelan was organized by Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries at local Rambagh on March 27. In the said event, thousands of businessmen from the city including Barmkela, Sariya, Sarangarh, Saraipali, Gharghoda, Kharsian, Lailunga, along with their families and thousands of enlightened people of Raigarh participated, where people played Tilak Holi. State Vice President of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries Sushil Ramdas congratulated the people who came to the event on Holi by applying Tilak with Gulal. The program was inaugurated first by State President of Chhattisgarh Rice Millers Association Yogesh Agarwal, former State Vice President of the Chamber Rajesh Vaswani, District BJP President Raigarh Umesh Agarwal, former State Vice President of the Chamber Nand Kishore Agarwal, former State Vice President of the Chamber Rajkumar Rathi, State Vice President of the Chamber Mukesh Aggarwal (Saraipali), State Vice President of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries Sushil Ramdas (Raigarh), State Minister Shakti Aggarwal, former State Minister Rajesh Aggarwal (Chamber) etc. lit the lamp on the oil painting of Mata Lakshmi. After that, Sushil Ramdas addressed the gathering in the Holi Milan ceremony with welcome address. After that, guests like Rajesh Vaswani, Nand Kishore Agarwal, Rajkumar Rathi, Yogesh Agarwal and Raigarh District BJP President Umesh Agarwal addressed the gathering respectively. To make the program successful, former state minister Rajesh Aggarwal (Chamber) and chamber officials and action committee members Manoj Beriwal (Timber), Ashok Mittal, Manoj Aggarwal (Maa Sales), Pankaj Aggarwal, Sanjay Aggarwal (Auto), Pradeep Shringi, Ashok Jain, Dilip Agarwal (Monu), Shailesh Agarwal, Suresh Agarwal (Battimar), Vijay Agarwal, Akash Agarwal, Dinesh Garg, Ravi Agarwal, Anil Garg, Kailash Agarwal (Tulsi), Bajrang Mahamiya, Anand Agarwal (Nahadia), Omprakash Modi (Guddu), Manoj Aggarwal (Honda), Mukesh Aggarwal, Hitesh Sunalia, Manish Aggarwal (Lailunga), Heera Motwani, Akash Goyal, Lalit Bondia, Akhil Asharam, Mukesh Aggarwal (Baramkela), Ravi Bajidiya, etc. made special contributions. .

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News