बिहान की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक jagruk Aajtak24 News

 

बिहान की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक jagruk Aajtak24 News 

राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2204 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में 26 अप्रैल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में बिहान योजना अंतर्गत समूह की महिलाएं अपने-अपने ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी 9 विकासखंड अंतर्गत अब तक लगभग 650 ग्राम संगठनों से जुड़े लगभग 1 लाख से अधिक स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया है और आगे भी ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकालकर, हांथों में मेंहदी लगाकर, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए जागरूकता किया जा रहा है। विशेष रूप से महिलाओं द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर समूह की महिलाओं से मतदान वचन का शपथ भी दिलाया जा रहा है। साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को मतदान करने प्रेरित करने कहा जा रहा है। इस प्रकार से ग्रामीण अंचल में बिहान स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु अभिनव प्रयास किया जा रहा है, जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।


Villagers are being made aware about voting by the women of Bihaan.
Rajnandgaon - Under the guidance of Collector and District Election Officer Shri Sanjay Aggarwal, voters are being made aware and motivated to vote under the sweep for 100 percent voting in Rajnandgaon district on 26 April 2024 under Lok Sabha Election 2204. Under the direction of District Panchayat CEO Ms. Suruchi Singh, under the Bihan scheme, the women of the group are making the villagers aware for 100 percent voting at their respective village organization and cluster organization level. So far, voter awareness program has been conducted by more than 1 lakh women members of self-help groups associated with about 650 village organizations in all the 9 development blocks of undivided Rajnandgaon district and they are also working to make the villagers aware about voting. During the program, women of the group are creating awareness by taking out rallies, applying henna on their hands, making rangoli, human chains and appealing to the villagers for 100 percent voting. Especially at the village organization level, the women of the group are also taking the oath of voting pledge. People are also being asked to motivate their family, relatives and neighbors to vote. In this way, innovative efforts are being made by the women of Bihan Self Help Group in rural areas for voter awareness, so that the target of 100 percent voting can be achieved in the district.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News