कलेक्टर के निर्देशन में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News

 

कलेक्टर के निर्देशन में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News 

भिण्ड - जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही महिला मतदाताओं से भी 07 मई को मतदान करने की अपील की गई महिला मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। विधानसभा गोहद में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली, मेंहदी प्रतियोगता तथा विधानसभा लहार के सेक्टर असवार में मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता शपथ, विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के कुशवाह कॉलोनी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और मतदान के महत्व को समझाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post