![]() |
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, एक की मौत mot Aajtak24 News |
गुना - धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम बीला खेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है जिसमें एक पारदी युवक की मौत हो गई है मृतक के परिजनों ने युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए हैं। धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बीला खेड़ी का धर्मपाल पारदी पुत्र खंडेल पारदी खेत में प्लॉऊ चलवा रहा था उसके साथ बड़ी बहन थी इसी दौरान गांव के कुछ लोग आ गए और पुरानी रंजिश पर गालियां देने लगे धर्मपाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पर गोली चला दी वह मौके पर गिर पड़ा। डॉक्टर ने घायल धर्मपाल पारदी को भोपाल रेफर कर दिया भोपाल ले जाने से पहले ही धर्मपाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले भी दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो चुका है धरनावदा पुलिस ने सात आरोपियों पर धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
Guna