पुलिस ने 8 पेटी शराब एवं एक मोटर साइकल के सात एक तस्कर को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News



पुलिस ने 8 पेटी शराब एवं एक मोटर साइकल के सात एक तस्कर को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डाँ. असित यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एंव गोहद एसडीओपी  सौरभ कुमार के मार्ग दर्शन में लोक सभा चुनाव को देखते हुऐ अवैध शराब एवं अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी है इसी लेकर पुलिस को 27 मार्च शामको कस्बा भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि पिपाहडी हेड नहर पर दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल. पर शराव लेकर राय की पाली तरफ जा रहे है मुखविर के बताये स्थान पर पहुंच कर देखा तो दो लडके मोटर साईकिल पर जाते दिखे जिनको पुलिस द्वारा घेर कर पकडा तो मोटर साईकिल पर पीछे बैठा एक व्यक्ति मोटर साईकिल से कूद कर भाग गया। मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति को पकडा तो प्लास्टिक की पल्ली में बंधी शराव की पेटियो को खोलकर चैक किया जिसमे पाँच पेटी देशी प्लेन मदिरा व तीन पेटी देशी लाल मशाला की कुल 400 क्वाटर व 72 लीटर शराव कुल कीमती 30000 रुपये मय एक मोटर साईकिल जिसकी कीमत 20000 रु कुल मशरुखा 50 हजार रु. के आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसको न्यायालय पेश किया जावेगा सराहनीय कार्य - निरी. बृजेन्द्र सिह सेंगर, उनि रामनिवास गुर्जर, प्रआर0 96 शिवराम तोमर, आर. 1211 सतीश, आर01161 भानूप्रताप सिंह तोमर, आर.614 सर्वेश, आर. 718 तिलक, 1245 राघव बघेल, 1277 बृजेश शर्मा, आर. चालक 1190 मान सिंह सिकरवार की सराहनीय भुमिका रही है।


Police arrested seven smugglers of 8 boxes of liquor and one motorcycle

Bhind - Superintendent of Police Dr. Asit Yadav, under the direction of Additional Superintendent of Police Sanjeev Pathak and under the guidance of Gohad SDOP Saurabh Kumar, in view of the Lok Sabha elections, continuous action is being taken against illegal liquor and illegal arms smugglers. In this regard, the police was informed by the informer during the town tour on 27th March evening. Information was received that two persons and a motorcycle were on Pipahadi Head Canal. But when they were going towards Rai's Pali with liquor, when they reached the place told by the informer, they saw two boys going on a motorcycle, who were surrounded by the police and caught, then a person sitting on the back of the motorcycle jumped from the motorcycle and ran away. When the person who was riding the motor cycle was caught, he opened the boxes of liquor wrapped in plastic wrap and checked which contained five boxes of country plain liquor and three boxes of country red Mashala, totaling 400 quarters and 72 liters of liquor, total value of Rs 30,000, along with a motor cycle whose value was Rs. Rs 20000, total Mashrukha Rs 50 thousand. It was seized from the possession of the accused and the accused was arrested who will be produced before the court. Commendable work - Inspector. Brijendra Singh Sengar, Uni Ramniwas Gurjar, Pr. 96 Shivram Tomar, R. 1211 Satish, R.1161 Bhanupratap Singh Tomar, R.614 Sarvesh, R. 718 Tilak, 1245 Raghav Baghel, 1277 Brijesh Sharma, R. Driver 1190 Man Singh Sikarwar has played a commendable role.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News