![]() |
आ बैल मुझे मार सम्मेलन का हुआ रंगारंग आयोजन aayojan Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - होली के पावन पर्व पर रंग पंचमी की पूर्व संध्या में आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आयोजन पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में आयोजित किया। आ बैल मुझे मार परिवार एवं कार्यक्रम के प्रायोजक महाकौशल संपादक संघ एवं युवा पत्रकार संगठन के सदस्य गणों के द्वारा बताया कि यह सम्मेलन विगत 22 वर्षों से संपन्न होता रहा है।आ बैल मुझे मार सम्मेलन हर बार के तरह इस वर्ष भी आयोजित हुआ प्रतिवर्ष किसी ना किसी कलाकार को बुलाया जाता रहा है। इस बार फिल्में जगत के जाने-माने हास्य सम्राट जानी लीवर जूनियर सभी को हंसाने गुदगुदा मैं कोई कसर नहीं छोड़ी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आ बैल मुझे मार के प्रधान संपादक राजेश तांत्रिक, युवा पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे, युवा पत्रकार संगठन के प्रदेश सचिव जितेंद्र अलबेला, राजा मंसूरी, रवि बेलबंसी , हबीब मंसूरी ,अमित जोसेफ, मनोज बघेल, सूर्यकांत भट्ट हरीश सुल्तान, फिरोज खान तथा टीम के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ। आ बैल मुझे मार सम्मेलन का शहर की जनता ने भरपूर आनंद उठाया।