गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी प्रारंभ prarambha Aajtak24 News

 

गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया होगी प्रारंभ prarambha Aajtak24 News 

भिण्ड - निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। प्रथम चरण के उपरांत स्कूलों में रिक्त रह गयी सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाना है। सत्र 2024-25 द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देशानुसार आवेदकों को पृथक से आवेदन एवं सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन में केवल स्कूल की च्वाइस ही अपडेट हो सकेगी। द्वितीय चरण में स्कूल च्वाइस अपडेट करने हेतु वह आवेदक पात्र नहीं हैं जो सत्यापन उपरांत अपात्र पाये गये थे। जिन आवेदकों को प्रथम चरण में स्कूल आवंटन हुआ है एवं आवंटित स्कूल में प्रवेश ले लिया है वह द्वितीय चरण हेतु पात्र नहीं हैं। आवेदक जिन्होंने सत्र 2024-25 प्रथम चरण में आवेदन किया था एवं सत्यापन उपरात पात्र पाये गये थे किन्तु प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नहीं हुआ है अथवा प्रथम चरण में आवंटन उपरांत संबंधित स्कूल में प्रवेश नहीं लिया है वह द्वितीय चरण हेतु स्कूल की च्वाइस अपडेट कर सकते हैं। द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया हेतु दिनांक 02 से 04 अप्रैल 2024 तक आवेदकों द्वारा स्कूलों की च्वाइस को अपडेट किया जा सकेगा।  08 अप्रैल 2024 को द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन लॉटरी, 12 से 18 अप्रैल 2024 तक आवंटन उपरांत स्कूल में प्रवेश एवं संबंधित स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप से एडमिशन रिपोर्टिंग की जायेगी।


Second phase admission process will start in non-grant recognized non-government schools.

Bhind - Under Section 12 (1) (c) of the Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009, the first phase admission process has been completed for free admission of children from weaker sections and deprived groups in non-aided recognized non-government schools. . After the first phase, the second phase admission process is to be started for admission on the vacant seats in schools. As per the instructions for the second phase admission process for session 2024-25, applicants are not required to apply separately and get verification done. Only the choice of school can be updated in the application. Those applicants who were found ineligible after verification are not eligible for updating school choice in the second phase. Applicants who have been allotted school in the first phase and have taken admission in the allotted school are not eligible for the second phase. Applicants who had applied in the first phase for the session 2024-25 and were found eligible after verification but have not been allotted any school in the first phase or have not taken admission in the concerned school after allotment in the first phase, they will be able to update the school choice for the second phase. can do. For the second phase admission process, the choice of schools can be updated by the applicants from 02 to 04 April 2024. Online lottery for the second phase on 08 April 2024, after allotment from 12 to 18 April 2024, admission in the school and admission reporting will be done by the concerned school through mobile app.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News