मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले भर में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम karyakarm Aajtak42 News


मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले भर में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम karyakarm Aajtak42 News 

रायगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जिले के विभिन्न विकासखंडों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत चिखली में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इसके साथ ही खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-हालाहुली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। धरमजयगढ़ के कन्या छात्रावास, बाकारूमा एवं हाटी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में शपथ कार्यक्रम, लैलूंगा के कुर्रा बिरहोर बस्ती में रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई। रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह जिले के अन्य विकासखण्डों में स्वीप संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। आयोजित स्वीप कार्यक्रम में अपूर्व उत्साह के साथ जनसामान्य शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों को अपने आसपास, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवार सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया गया।





Various programs are being organized across the district to motivate voters to vote.

Raigarh - Under the direction of Collector and District Election Officer Shri Karthikeya Goyal, sweep activities are being organized in various development blocks of the district to vote in the festival of democracy. Through activities, work is being done to motivate 100 percent voting in rural areas. In which villagers are participating enthusiastically. In this series, voter awareness signature campaign was organized in Gram Panchayat Chikhali of District Panchayat Pusaur. Along with this, voter awareness program was conducted in village Halahuli of Kharsia development block. Oath program at Girls Hostel of Dharamjaigarh, Bakaruma and Swami Atmanand Excellent Hindi Medium School of Hati, rally was taken out in Kurra Birhor Basti of Lailunga and an appeal was made for 100 percent voting. People were motivated to vote through Rangoli. Similarly, various sweep related activities were organized in other development blocks of the district. The general public participated in the organized sweep program with unprecedented enthusiasm. During this, villagers were given detailed information regarding the importance of voting. Villagers were appealed to motivate their surroundings, relatives, friends and family members to vote.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News