आ बैल मुझे मार सम्मेलन का आज शाम दशहरा मैदान में आयोजन aayojan Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - होली के शुभ अवसर पर रंग पंचमी के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले आ बैल मुझे मार सम्मेलन का 22 वा वर्ष है। आयोजित होने वाले सम्मेलन की पूर्ण व्यवस्था बना ली गई है राजेश तांत्रिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में इस बार विशेष व्यवस्था की गई है मंच के ऊपर अनावश्यक रूप से कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता समिति के लोग ही मंच पर जा सकते हैं जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से मंच पर जाएगा पुलिस द्वारा उन्हें नीचे उतार दिया जाएगा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुंबई से जूनियर जॉनी लीवर विशेष प्रस्तुति देंगे इस कार्यक्रम की सहयोगी टीम युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश है जो इस वर्ष कार्यक्रम में मिलजुल कर आ बैल मुझे मार कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी टीम के रूप में कार्यरत है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता से अपील की जा रही है की बड़ी से बड़ी संख्या में आप लोग आए एवं हास्य बुलेटिन का हिस्सा बने।
Come bull kill me conference organized this evening at Dussehra ground
Chhindwara - This is the 22nd year of the 'Aa Bull Mujhe Maar' conference being organized on the auspicious occasion of Holi on the eve of Rang Panchami. Complete arrangements have been made for the conference to be organized. Rajesh Tantrik told that this time special arrangements have been made in this program. No one can enter unnecessarily on the stage. Only the people of the committee can go on the stage and those who are unnecessary can go on the stage. Roop will go on the stage and will be taken down by the police. To enhance the beauty of this program, Junior Johnny Lever from Mumbai will give a special presentation. The supporting team of this program is the Youth Journalist Organization of Madhya Pradesh, which has come together in the program this year, 'Aa Bull Mujhe Mar Program' To make the program a success, an appeal is being made to the general public that you people should come in large numbers and become a part of the comedy bulletin.