![]() |
कलेक्टर के निर्देशन पर अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News |
भिण्ड - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम के लिए खनिज विभाग को निर्देशित गया हे जिस पर खनिज विभाग दल द्वारा मध्य रात्रि में ग्राम बबेडी तहसील भिण्ड में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन करते हुए 01 पोकलेन मशीन एवं 02 डम्पर को जप्त कर थाना देहात कोतवाली की अभिरक्षा में रखा गया एवं तहसील गोहद अंतर्गत खनिज मिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने से 01 डम्पर थाना गोहद की अभिरक्षा में रखा गया। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जावेगी खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Tags
Bhind