महाशिवपुराण कथा को लेकर मंदिरों की नगरी मानासा में निकली भव्य कलश यात्रा yatra Aajtak24 News

 

महाशिवपुराण कथा को लेकर मंदिरों की नगरी मानासा में निकली भव्य कलश यात्रा yatra Aajtak24 News 

नीमच - मंदिरों की नगरी मनासा में महाशिवपुराण कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुई। जो नगर के मुख्य मार्गो होते हुए कथा पंडाल पहुंची नगर वासियों ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। मंदिरों की नगरी मनासा में आज से पंडित मिश्रा के द्वारा शिवपुराण कथा वाचन करने जा रहे है इसी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है जिसमे अचानक पहुंचे डी एस पी के कलेक्टर एस पी एस डी एम पूरा जायजा ले रहे कथा पंडाल में हर छोटी से छोटी अव्यवस्था पर समय पर पूरा करने का जोर दिया जा रहा है जिसमे पानी पंडाल शौचालय में कमी  मानसा आने जाने वाले भारी वाहनों यात्रीय बसों का रूठ  कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के दौरान मार्ग व्यवस्था परिवर्तित मार्ग कथा का आयोजन मनासा शहर मे आज से 07.04.24 तक होने जा रहा है, जिस हेतु परिवर्तित मार्ग निम्नानुसार रहेगा। रामपुरा से नीमच की ओर जाने वाले वाहन - हासपुर- हासपुर गांव - दरगपुरा - दरगपुरा फण्टा - कचोली - भाण्डिया - चुकनी चुकनीखेड़ा खेतपालिया जालीनेर फण्टा - दशहरा मैदान (मनासा) एंव नीमच से रामपुरा की ओर जाने वाले वाहन - दशहरा मेदान (मनासा) जालीनेर फण्टा- खेतपालिया-चुकनीखेड़ा-चुकनी-भाण्डिया-कचोली-दरगपुरा फण्टा-दरगपुरा-हासपुर फण्टा कुकडेश्वर - रामपुरा कंजार्ड से मनासा तरफ से आने वाले वाहन - भाटखेड़ी-बालागंज-जमुनिया रावजी-मालखेड़ा- बागरेड़ खेड़ा-लासुर फण्टा-बागरेड़-पिपल्या रावजी अल्हेड़-अल्हेड़ फण्टा दशहरा मैदान (मनासा) एंव नीमच। भारी वाहन डायवर्जन नीमच की तरफ आने वाले भारी वाहन (डम्पर, ट्रक, ट्रेलर इत्यादी) जेतपुरा फण्टा से फोर लेन पर डायवर्ट किये जावेगे। रामपुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन (डम्पर, ट्रक, ट्रेलर इत्यादी) - कुण्डालिया से हतुनिया, बरलई, तलउ, भदवा, बड़कुआ देवरी खवासा, लोड़किया फण्टा, रुपावास, बोरदिया, जवासा, नीमच, फोरलेन डायवर्ट किये जावेगे। 3. कंजार्डा रोड़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन (डम्पर, ट्रक, ट्रेलर इत्यादी) भाटखेड़ी गांव, बालागंज, जमुनिया, मालखेड़ा, बागरेड़, पिपल्या रावजी, अल्हेड़, अल्हेड़ फण्टा, नीमच, फोरलेन से डायवर्ट किये गई है नो व्हिकल जोन मंदसोर नाका से मुगल बावजी पार्किंग (रामपुरा रोड) तक नो व्हिकल जोन रखा गया है। जिसमे समस्त दो पहिया एंव चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें। प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से शाम 07 बजे तक मनासा नाका, दशहरा मेदान से मंदसौर नाका एंव रामपुरा पार्किंग तक नो व्हीकल जोन रखा गया है। जिसमे वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। 

कथा मे आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था

  • रामपुरा से आने वाले वाहन – रामपुरा रोड़ भाटखेड़ी बायपास कार्नर पर मुगल बाउजी के खेत में दो पहिया , चार पहिया, ट्रेक्टर ट्राली पार्क किये जायेंगे। जिसे 1ए, 1 बी, 1 सी नाम दिया गया है।
  • कंजार्डा – भाटखेड़ी से आने वाले वाहन डीकेन कंजार्डा एव भाटखेड़ी से आने वाले वाहन की पार्किंग भाटखेड़ी बायपास पर दिनु चाचा का खेत (पार्किग 02) मे कि जायेगी।
  • 3. नीमच एंव राजस्थान से आने वाले वाहन नीमच एव राजस्थान से आने वाले वाहन की पार्किंग भाटखेडी बायपास पर दिनु चाचा का खेत (पार्किंग 02) मे कि जायेगी।
  • मंदसौर - रतलाम तरफ से आने वाले वाहन मंदसौर रतलाम एंव पिपलिया मण्डी की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग जया किशोरी कार्यक्रम स्थल (पाकिंग 03) पर कि जायेगी।
  •  वीवीआईपी पार्किगं वीवीआईपी पार्किंग वाहनो की पार्किंग थाने के सामने हाजी का खेत पार्किंग में पार्क किये जायेगे। वीवीआईपी पार्किंग में वही वाहन पार्क किये जावेगे कथा पंडाल में पूरी तैयारी करीब करीब हो चुकी है परंतु अचंभा जब हुआ तब महाराष्ट्र से आए शिवपुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त ने पंडाल में यह खा की यह पंडाल बहुत छोटा है ऐसे तीन पंडाल और होगे तब श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था होगी यहां 20 रूपये वाली पानी की बोतल 200 रूपये में बिकेगी और देखाजये तो कुछ दिखावटी राजनिक दलाल कथा समिति के सदस्य बन कर नौटंकी करते दिखाई दे रहे हैं जो की न कही इस कथा के लिए भी नासूर है जो अपने फायदे के लिए राजनीतिक अमलीजामा पहना कर प्रशासन की आखों में भी धूल जोख रहे है जो आचार संहिता का उलंघन करते नजर आ रहे है जिन्हे तत्काल प्रभाव से इस कथा से दूर रखा जावे नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी द्वारा शासन प्रशासन के अलावा पूरे तन मन धन से सेवाभावी दोनो पति पत्नी कर रहे है सभी ग्राम पंचायतों की और से पानी के टैंकर कथा  पंडाल में दिए है कथा के समय रात्रि में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन अगर कृषि उपज मंडी में रखे तो यहां शौचालय और पानी दोनो की भरपूर व्यवस्था है जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से कोई असुविधाएं नही होगी 


कलश यात्रा की शुरुआत कृषि उपज मंडी बालाजी से हुई जिसमे मानसा नगर के अलावा आस पास के क्षेत्र की बालिकाओं महिलाओं ने लिया कलश यात्रा में करीब 5000 हजार श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया जिसमे आयोजन कर्ता के द्वारा एक कलश मटकी एक साड़ी दी गई जिसे पहन कर कलश यात्रा में शामिल हुई कलश यात्रा बंदबाजो ढोल ढमाकों के साथ नीमच नाके से बस स्टेंड विजय स्तंभ अल्हेड़ दरवाजा खड़ा बाजार होते हुए रामपुरा नाका होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची नगर के सभी श्रद्धालुओ भक्तो द्वारा भजनों का आनंद नाचते गाते जुमते हुए लिया। 

प्रशासन की और से नगर वासियों के लिए आवश्यक सूचना और अपील 

मनासा शहर की जनता से अपील है कि पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा में आने वाले श्रध्दालुओ की भीड़ को देखते हुये मनासा शहर के समस्त नागरिक कथा स्थल तक पेदल चलकर आवे, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सके एव कथा सुनने वाले श्रृध्दालु श्रोतागणो को एंव शहर के आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। साथ ही साथ विभिन्न शासकिय सेवाओ एंव अन्य आवश्यक सेवाओ में कार्यरत कर्मचारी असुविधा से बचने के लिये अपने साथ अपने कार्यस्थल का पहचान पत्र आवश्यक रुप से साथ मे लेकर आवे।






Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News