पुलिस द्वारा एक माह पूर्व गुम हुए 02 नाबालिक लङकिया 01 नाबालिक लडके को गुङगाँव हरियाणा से प्राप्त किए kiye Aajtak24 News


पुलिस द्वारा एक माह पूर्व गुम हुए 02 नाबालिक लङकिया 01 नाबालिक लडके को गुङगाँव हरियाणा से प्राप्त किए

भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डा असित यादव अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत लहार थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है 28.फ़रवरी 24 एवं  29.फ़रवरी 2024 को लहार थाना क्षेत्र  वार्ड नं. 09 लहार से 02 नाबालिक लङकी  01 नाबालिग लङका परिजनों को बिना बताये घर से कहीं चले गये थे जिसकी नाबालिक लापता होने से पर थाने पर अप.क्र 58/2024,59/2024,60/2024 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था मामले की गम्भीरता को देखते हुए भिण्ड पुलिस अधीक्षक व्दारा थाना प्रभारी लहार को निर्देशित किया गया कि आप तत्काल एक टीम गठित कर उपरोक्त बालक, बालिकओं को दस्तयाब करें उसके बाद लहार थाना प्रभारी  रविन्द्र शर्मा व्दारा उनि. ध्यानेंद्र सिंह, आर. 62 अजय यादव, आर. 1233 सुभाष जाट एवं महिला आर.520 नसरीन बानों की टीम गठित कर उपरोक्त अपहृताओं के दस्तयाबी के लिए दिल्ली, गुडगाँव रवाना किया गया। पुलिस टीम व्दारा कडी मेहनत एवं हिकमतअमली से तीनो अप हृताओं को  28.मार्च को गुङगाव, हरियाणा से दस्तयाब किया गया सराहनीय भूमिकाः-लहार थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उनि. ध्यानेंद्र सिंह, आर.62 अजय यादव, आर. 1233 सुभाष जाट, महिला आर.520 नसरीन बानों, आर. 637 राहुल यादव (सायबर सेल भिण्ड) की सराहनीय भूमिका रही 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News