रौन थाना प्रभारी शक्ति यादव की बडी कार्यवाई अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News

 

रौन थाना प्रभारी शक्ति यादव की बडी कार्यवाई अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News 

भिण्ड - पुलिस अधीक्षक डा असित यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिऐ अवैध शराब अवैध हथियार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश किया गया था जिसपर रौन थाना प्रभारी  निरीक्षक शक्ति यादव ने 70, पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया  है 30 मार्च को रात में मुखबर के द्वारा सूचना मिली की मेहर खुर्द में एक युवक काफी शराब की पेटी रखे हुऐ जिस पर रोन थाना प्रभारी शक्ति यादव अपनी पुलिस टीम के सात सुबह 31मार्च मेरा खुर्द पहुंच कर  मुखवर के बताए हुऐ स्थान पर दविश दी गई  जिसपर  70 पेटी शराब कुल 3500 क्वार्टर देशी शराब के कीमत करीब 2,80,000/- रूपये शराब को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया सात ही एक आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया जिस पर अपराध क्रमांक 112/24 धारा 34(2) आबकारी अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी. शक्ति यादव, उनि रविन्द्र तोमर, सउनि बलवीर सिंह, प्र.आर 362 अरविंद प्रताप तोमर, प्र आर 1010 शैलेन्द्र सिंह, प्र आर 453 अजय चौहान, प्र आर 570 सुनील तोमर, प्र. आर. 45 इन्द्रवीर परिहार, प्र. आर. 1017 कोशल सिहं, आर. 118 राहुल तोमर, आर 1342 प्रेम प्रकाश सिंह, आर 1351 नवीन तोमर, आर 1231 कोशल जाट, आर 246 विपिन जाट, आर 919 दीपक राजावत, आर. 337 अभिषेक राजावत, आर 1285 शिवम सेंगर एंव सायबर सेल भिण्ड की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





Post a Comment

Previous Post Next Post