बुद्ध विहार का उद्घाटन एवं तथागत बुद्ध प्रतिमाओं का अनावरण समारोह संपन्न sampann Aajtak24 News

 


 बुद्ध विहार का उद्घाटन एवं तथागत बुद्ध प्रतिमाओं का अनावरण समारोह संपन्न sampann Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में संतरांचल के ग्राम सातनुर एवं सत्रापुर में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा निर्मित  धर्मदाय आयुक्त मुम्बई से विधिमान्य भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन डॉ.चंद्रबोधि पाटील,संविधान के शिल्पकार एवं  भारतीय बौद्ध महासभा के संस्थापक डॉ.बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पौत्र डॉ.भीमराव अम्बेडकर , सिने अभिनेता गगन मलिक ,भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी कोषाध्यक्ष इंजीनियर धम्मरतन सोमकुंवर,मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश महासचिव चिंतामन पगारे,प्रदेश उपाध्यक्ष एड.रमेश लोखंडे, विदर्भ प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोहर दुपारे,विदर्भ अध्यक्ष अनिलकुमार मेश्राम, रामकुमार वंजारी , एड.नरेश कडबे  अनिरुद्ध दुपारे आकाश सहारे,सन्माननीय भिक्षु संघ,देश भर से पधारे अतिथि गण,समता सैनिक दल, रमाबाई महिला मंडल,डॉ.अम्बेडकर नवयुवक मंडल,जिले के बौद्ध उपासक,गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में बुद्ध विहारों एवं महाकरुणिक तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं का अनावरण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस गरिमामय समारोह को सम्बोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन डॉ.चंद्रबोधि पाटील  ने कहा कि,सन्माननीय भिक्षु संघ,धम्म व अम्बेडकरी मिशन से जुडे विविध संगठनों,देश के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों,धम्म उपासकों को साथ लेकर विश्व भूषण  भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का भारत को बौद्धमय बनाने का संकल्प पूरा करना और बौधों तथा कमजोरों पर होने वाले अन्याय का प्रतिकार करना भारतीय बौद्ध महासभा का  प्रमुख लक्ष्य है । उन्होंने विस्तार से बताया कि, सम्राट अशोक के समय एवं तत्पश्चात भी भारत बौद्धमय था। डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर ने तथागत गौतम बुद्ध के तत्वज्ञान के अनुरूप समता स्वतंत्रता बंधुता व न्याय पर आधारित संविधान लिखकर  ,बौधों की पवित्र भूमि नागपुर में लाखों अनुयायियों सहित बौद्ध धम्म की दीक्षा लेकर भारत मे फिर से बौद्ध धम्म प्रस्थापित किया हैं । बुध विहार धम्म व ज्ञान के प्रसार प्रचार केंद्र है,जहां नियमित  रूप से सामुहिक धम्म वंदना,धम्म संगोष्ठियों का आयोजन किया जाना आवश्यक है । छिंदवाड़ा पांढुर्ना क्षेत्र में प्रथमतः पधारे संविधान शिल्पी डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर के पौत्र भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एड.भीमराव अंबेडकर ने कहा कि, बुद्ध धम्म सर्व मानव जाति के लिए जीवन जीने की आदर्श कला है, धम्म के आदर्शों को अपनाकर सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय ,वर्ग के लोग अपना कल्याण कर सकते है । उन्होंने डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा भारतीय समाज के लिए किए गए विभिन्न सर्वजन हितकारी योगदान की विस्तार से जानकारी दी ।राष्ट्रीय ट्रस्टी कोषाध्यक्ष इंजीनियर धम्मरतन सोमकुंवर ने बौद्ध उपासकों ,उपासिकाओ  को धम्म के मार्ग का अनुसरण कर अपना,परिवार का,देश व समाज का कल्याण करने  तथा अन्याय के खिलाफ एकजुटता से संघर्ष करने का आहवान किया। प्रदेश महासचिव चिंतामन पगारे ने संगठन को मजबूत बनाने,आपस के मतभेदों को दूर करने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष एड.रमेश लोखंडे, एड,.सुरेंद्र बारमाटे,इंजीनियर रमेश गोडबोले, डॉ.दिलीप डोनेकर ,एड.संजय खोबरागडे,भीमराव पुसे ,सतीश गोंडाने सहित उपस्थित अतिथि गणों ने धम्म व अम्बेडकरी मिशन पर सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,छिंदवाड़ा पांढुर्ना जिले के बौद्ध उपासक धम्म एवं अम्बेडकरी मिशन के प्रति सजग है ।  उन्होंने ने सभी बौद्धजनों को एकसूत्र में कटिबद्ध रहकर  डॉ.बाबासाहेब  अम्बेडकर व धम्म का कारवां आगे ले जाने का अनुरोध किया। समारोह में भारतीय बौद्ध महासभा जिला ,प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारी सहित  समता सैनिक दल, रमाबाई अम्बेडकर महिला मंडल, डॉ.अम्बेडकर नवयुवक मंडल , क्षेत्र के बौद्ध उपासक उपसिकाएँ भारी तादाद में उपस्थित थे । आयोजन समिति सातनुर  के विजयपाल गोडबोले,प्रतिक गजभिये, मनीष सोमकुंवर,सुभद्रा गोडबोले,एवं  सत्रापुर के  डॉ.राजेश सोमकुंवर, तेजराम सोमकुंवर,जयाबाई सोमकुंवर,केशवराव बागडे, आदि धम्म उपासकों ने अतिथियों व उपस्थितों का आभार माना।





Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News