![]() |
प्रजापति समाज सुधार समिति के द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया gaya Aajtak24 News |
भिंड - शहर में सुभाष नगर स्थित बरवाली गली में आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में भिंड जिले के सभी प्रजापति समाज के लोग एकत्रित हुए वहीं मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में मेहगांव से आए जसवंत प्रजापति और प्रजापति समाज के लोग मौजूद रहे। होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जसवंत प्रजापति ने कहा कि समाज को शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही समाज को एक साथ मिलकर रहना चाहिए होली मिलन समारोह के अवसर पर आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के जिला अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने कहा कि होली का त्योहार रंगों से भरा हुआ है हमें हर व्यक्ति के जीवन में रंग भरना चाहिए क्योंकि जिस व्यक्ति के जीवन में रंग होते हैं वह आसमान की ऊंचाई तक जा सकता है इसलिए हर गरीब व्यक्ति की मदद करके उसके जीवन में रंग भरे रंग भरने से हम उसे ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं वही इस दौरान कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति ने कहा कि होली का त्योहार हम सभी को भाईचारे के साथ मनाना चाहिए क्योंकि समाज में एकता होगी तो हम कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं श्री प्रजापति ने कहा कि हम लोगों को एक दूसरे के गले मिलकर होली मनाना चाहिए क्योंकि एक दूसरे के गले मिलने से बुराइयां दूर होती हैं और भाईचारा बढ़ता है इसलिए हर व्यक्ति को होली के अवसर पर अपने समाज के अलावा अन्य लोगों से गले मिलकर होली का त्योहार मनाना चाहिए साथी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज में फैली कुरीतियां को दूर करना चाहिए हम सभी समाज को गरीब परिवार के बच्चों की मदद करना चाहिए गरीब बच्चा अगर कोई पढ़ना चाहता है तो हम समाज को उसका साथ देना चाहिए क्योंकि वह पढ़ लिखकर कोई ऑफिसर बनता है तो हमारे पूरे प्रजापति समाज का नाम जिले में नहीं पूरे प्रदेश भर में रोशन होगा इसलिए हर व्यक्ति को करीब की मदद करना चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से मुन्नीलाल प्रजापति, जसवंत प्रजापति, नाथूराम प्रजापति ,रमेश प्रजापति ,लक्ष्मण प्रजापति ,चरण सिंह प्रजापति, मुकेश प्रजापति, ज्ञान सिंह प्रजापति, लज्जाराम प्रजापति, कमलेश प्रजापति, रवि प्रजापति, जगन्नाथ प्रजापति, धनीराम प्रजापति ,भगत राम प्रजापति ,राम लखन प्रजापति, अशोक प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, अशोक प्रजापति, रामजीत प्रजापति, रामगोपाल प्रजापति, के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे मंच संचालन चंद्रेश प्रजापति के द्वारा किया गया। होली मिलन समारोह के अवसर पर 10 मई 2024 को गरीब कन्या के विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम किया जा रहा है चर्चा करने के दौरान कहा गया कि हर व्यक्ति को विवाह सम्मेलन में आगे आ कर भाग लेना चाहिए वही कन्याओं के विवाह की 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करने की तारीख तय की गई है गरीब कन्याओं की रजिस्ट्रेशन के लिए समिति से संपर्क कर सकते हैं