मन की बात को सुनाने के लिए आकाशवाणी शहडोल से स्थानीय प्रसारण होना जरूरी hona jaruri Aaj Tak 24 news

 


मन की बात को सुनाने के लिए आकाशवाणी शहडोल से स्थानीय प्रसारण होना जरूरी hona jaruri Aaj Tak 24 news 

शहडोल - आगामी 27 जून को आदिवासी अंचल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर आकाशवाणी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों एवं आकाशवाणी शहडोल के कैजुअल स्टाफ की एक बैठक आज 25 जून को  अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में कैजुअल स्टाफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जहां एक ओर आकाशवाणी शहडोल से पुनः तीनों सभाओं में स्थानीय प्रसारण की आस भरी निगाह टिकी हुई है। वहीं दूसरी ओर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपकर आकाशवाणी शहडोल के संबंध में उनका ध्यान आकर्षित किया जाएगा। खास तौर पर यह बात भी पीएम जी के सामने लाई जाएगी कि आकाशवाणी शहडोल का स्थानीय प्रसारण बंद होने से जहां एक और माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का श्रवण प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी नहीं हो पा रहा है। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आकाशवाणी शहडोल की स्थापना नान लोकल रेडियो स्टेशन के रूप में की गई थी, जिस संबंध में ज्ञात हुआ है कि विगत 4 वर्ष पूर्व बिना किसी सक्षम आदेश के उसे लोकल रेडियो स्टेशन में परिवर्तित कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई मुद्दे भी पीएम नरेंद्र मोदी के संज्ञान में लाए जाएंगे। बैठक में राजेश सोंधिया, रमेश त्रिपाठी, मंजुला पांडे, बृजेश चंद्र सिरमौर, मनीषा माथंकर, रवि कुमार गुप्ता, अरुण द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, शैली गौर, विनय मिश्रा, मुकेश सिंह, प्रवीण नामदेव, प्रशांत कुमार पांडे और अशोक कुमार सहित अन्य गई कलाकार व वार्ताकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments