रहवासियों के लिए बना पार्क रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया ho gaye Aaj Tak 24 News

 


रहवासियों के लिए बना पार्क रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया ho gaye Aaj Tak 24 News 

शहडोल - उपनगर कोलार में सर्वर्धम बी सेक्टर में रहवासियों के बना पार्क रखरखाव के अभाव में अतिक्रमण का शिकार हो गया है। पार्क में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने स्टोर बना लिया है। जिसका पूरी कॉलोनी में देर रात तक भारी वाहन लोडिंग अनलोडिंग कर कार्य करते रहते है, कंस्ट्रक्शन कार्य मे लगे वाहन भी दिनभर भारी शोर करते है वही पार्क में लगी हाई मास्क लाइट के पोल को उखड़ कर हटा दिया गया है। जिस कारण रात में अंधेरा हो जाता है जिसका फायदा आसमजिक तत्व उठाते है, स्थान पर नशाखोरी होती है जिस कारण स्थानीय रहवासी भयभीत रहते है। पार्क के सामने रहने वाले निवासी एन एस रधुवंशी ने बताया है की पूर्व पार्षद आरती बोराना द्वारा पार्क को व्यवस्थित कर दिया गया था फिर बाद में आये पार्षद भूपेंद्र माली अच्छी बातें करते थे उन्होंने 2 लाख रुपये का पार्क के लिए आवंटन कराया है बताया भी था पर पार्क में कुछ काम नहीं हुए। निवासी शिवकुमार सिंह ने बताया पिछले छः माह से हम पार्क के लिए हम निगम कमिश्नर, कलेक्टर, नगर निगम के अधिकारियों, विधायक सभी से मुलाकात कर चुके है पर अब तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है। पुनः नगर निगम से सम्पर्क किया तो जानकारी लगी है अब उद्यान विभाग कार्य के लिए फाइल बना रहा है। वार्ड 82 की पार्षद ज्योति मिश्रा का कहना रहवासियों की मांग आने पर प्रस्ताव बनाकर निगम ऑफिस भेज दिया है कमिश्नर ऑफिस से स्वीकृति के बाद कार्य आगे चालू होगा। पार्क की वर्तमान स्थिति पार्क में एक तरफ झूले बैंच लगे है जिसे टीन की चादर से बागड़ बना कर घेरा गया है यहाँ कुछ घरों के बच्चे ही खेलते है। बाकी पार्क की हालत बेहद खराब है रविकांत कपूर कहते है पार्क केवल इंसानों के लिए नहीं यहां जानवर, मवेशी घूमते है जालियां टूट गई आसमजिक तत्व हुड़दंग करते है नशाखोरी होती है अब तो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कब्जा कर लिया है। निवासी संदीप रैकवार का कहना है क्षेत्र में अनेकों समस्या है सबसे बड़ी समस्या है सड़क और पार्क, सड़कों की हालत जर्जर है और पार्क की हालत बेहद ख़राब है।

Post a Comment

0 Comments