बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News

 

बाल संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News 

शाजापुर - सेवा भारती के आयामों में से शिक्षाआयाम के अंतर्गत बाल संस्कार केंद्र  ज्योति बा फूले बाल संस्कार  केंद्र का उद्घाटन ज्योति नगर शाजापुर में किया गया उद्धघाटन के अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में  विभाग कार्यवाह श्री शेलेंद्र जी सोनी अतिथि श्री रायसिंह जी मालवीय रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती समिति के जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जी पाटीदार ने की  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि , अतिथि , वरिष्ठ सदस्य श्री गिरीश जी सक्सेना और अध्यक्ष द्वारा भारत माता और सरस्वती माता  का पूजन और दीप प्रज्वलन कर केंद्र का शूभारंभ किया  मुख्य अतिथि द्वारा बाल संस्कार केंद्र की उपयोगिता के बारे में और बच्चो से चर्चा की गई और अध्यक्ष महोदय ने समिति और केंद्र के संचालन की जानकारी  दी गई  केंद्र प्रतिदिन संचालित साय 05:30  बजे लगाया जाएगा   केंद्र के पालक स्थानीय  श्री राय सिंह जी मालवीय  रहेंगे और केंद्र की संचालिका राखी मालवीय अपनी सेवा देगी कार्यक्रम का संचालन जिला समिति सचिव आशुतोष सोनी ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर समिति के नगर अध्यक्ष डॉ राजेंद्र जी  डोडिया सहित सेवा बस्ती के समाज जन उपस्थित रहे उद्घाटन के पश्चात सेवा केंद्र में  प्रार्थना और बच्चो द्वारा देश भक्ति गीत और प्रार्थना की प्रस्तुति  की गई  यह जानकारी समिति के प्रचार प्रमुख दिनेश केलकर ने दी।




Post a Comment

0 Comments