![]() |
सेवा दिवस के रूप में मनाया उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन ka janmdin Aaj Tak 24 News |
दमोह - नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन समिति के सदस्यों ने उपचार रत मरीजो को स्वास्थ्य वर्धक फलफूल वितरण कर मनाया।समिति के तहसील प्रमुख उद्योगपति समाजसेवी संजय कुबेर ने बताया वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन को सेवा भाव के रूप में सेवा दिवस का आयोजन किया जिसमें महिला इकाई, व्यापारी संगठन, युवा इकाई संयुक्त रूप से 100 पैकेट फलफूल बिस्किट की किट बनाकर शासकीय अस्पताल में वितरण की जिसका उद्देश्य समाज की सेवा औऱ रोगियों के स्वास्थ्य को सुधारना था।अस्पताल प्रबंधन ने भी सहयोग एवं सराहना की।कार्यक्रम में संजय कुबेर,भूपेंद्र सोनी,सचिन सतभैया,अभिषेक भेड़ा, कवीस सिंघई,गुड्डा जैन,सौरभ केरबना,उदित जैन,पीयूष बड्डे,जिम्मी सिंघई,रोहित जैन समेत अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।
0 Comments