![]() |
कमिश्नर, एडीजी, कलेक्टर तथा एसपी ने प्रधानमंत्री के सभा स्थल का लिया जायजा liya jayja Aaj Tak 24 News |
शहडोल - संभागायुक्त श्री राजीव शर्मा एवं एडीजी श्री डीसी सागर के साथ जिले की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहडोल जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगामी 27 जून 2023 के प्रवास के मददेनजर लालपुर स्थित सभास्थल का मौका मुआयना किया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने श्री राजीव शर्मा ने मुख्य मंच एवं डी सहित जनसामान्य की बैठक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद एवं सुचारू रूप से बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीजी श्री डीसी सागर ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाने के निर्देश दिये एवं सभा स्थल से पकरिया तक जाने वाले मार्ग में दोनो तरफ पुख्ता बैरिकेड्स लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियेां को दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कमिष्नर को विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं बताया कि सभी आवष्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है और निर्धारित अवधि तक पूर्ण कर ली जाएगी। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांषु चंद्र, वनमंडल अधिकारी सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नोड़ल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी भी उपस्थित थें।
0 Comments