मलेरिया निरोधक माह जून के संबंधी बैठक संपन्न, मलेरिया से बचाव के बताए टिप्स bhithak sampann Aaj Tak 24 News

 


मलेरिया निरोधक माह जून के संबंधी बैठक संपन्न, मलेरिया से बचाव के बताए टिप्स bhithak sampann Aaj Tak 24 News 

शहडोल -  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकबिजुरी  में जिला मलेरिया अधिकारी श्री हनुमान प्रसाद नामदेव की अध्यक्षता में मलेरिया निरोधक माह जून 2023 की बैठक सेक्टर झींकबिजुरी की ए एन एम,सी एच ओ,आशा सुपरवाईजर एवं आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी- एम टी एस बुढ़ार नें बताया कि वैक्टर जनित बीमारियो जैसे मलेरिया ,डेंगू चिकनगुनिया,फाइलेरिया (हाथीपांव),जापानी इनषेफलाइटिस की विस्तृत जानकारी दी गई तथा मलेरिया निरोधक माह जून में वैक्टर कन्ट्रोल एक्टिविटी, लार्वा सर्वे, लार्वा विनिषटीकरण, सप्ताह में कूलर, टंकी टायर,नांद का पानी खाली करने,स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम में बने हुए शौचालयों की टंकी में मच्छर के लार्वा को नष्ट करने हेतु जला हुआ मोबीआयल डलवाने हेतु जनमानस को जागरुक कर लार्वा को नष्ट करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बुखार पीड़ित की आरडीके से जांच  त्वरित जांच-त्वरित उपचार कर सकारात्मक मरीज पाए जाने पर नई दवा नीति के अनुसार पूर्ण मौलिक उपचार खिलाकर सकारात्मक मरीज के घर के सभी सदस्यों की आरडीके से कॉन्टेक्ट आरडीके बनाना एवं सकारात्मक मरीज की स्लाइड बनाकर उक्त मरीज की 21 दिन बाद फालोअप स्लाइड बनानें की विस्तृत जानकारी दी गई एवं लक्ष्य की पूर्ति ग्रामवाइज शत्-प्रतिशत आशा के द्वारा आरडी के  जांच होना,नारे लेखन कार्य, प्रवासीय मजदूरों की जानकारी प्राप्त कर सभी की जांच एवं मलेरिया नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी गई एवं लैब का निरीक्षण कर लैब टेक्नीशियन श्री राघवेन्द्र सिंह को लैब के समस्त रिकार्ड संधारण, फील्ड से जांच की गई आरडीके को समय पर एम8 रजिस्टर मे इंद्राज कर रिपोर्टिंग कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश देकर आईईसी ,बैनर,नई दवा नीति चार्ट इत्यादि चिपकाकर आया एवं उप- स्वास्थ्य केंद्र रुपौला का निरीक्षण कर सी एच ओ द्वारा जांच की गई आरडीके का सत्यापन कर लक्ष्य के अनुसार कार्य करनें एवं सभी बुखार के मरीज की जांच करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए जिसमें सेक्टर- झींकबिजुरी  के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News