स्कूल खुलने की तिथि बढ़ाए जाने पर जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष ने जताया आभार jataya aabhar Aaj Tak 24 News |
कटनी - भीषण गर्मी को देखते हुए कटनी जिले में नवीन शिक्षण सत्र विलंब से प्रारंभ कराए जाने संबंधी मांग स्वीकार किए जाने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवम् जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर 26 जून से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ कराए जाने की मांग स्कूल शिक्षा मंत्री, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय और कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद से करते हुए उन्हें 10 जून को ही पत्र प्रेषित किया था। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि यदि जिले में भीषण गर्मी के इस मौसम में अभी स्कूल खोले जाते तो बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता और गर्मी में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना भी बच्चों को करना पड़ सकता है। इसके मद्देनजर जिले में नवीन शिक्षण सत्र अगले सप्ताह की बजाय 26 जून से खोले जाने हेतु उनके द्वारा कलेक्टर सहित स्कूल शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र प्रेषित कर नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन किए जाने की मांग की गई थी। जिसे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर स्वीकार कर लिए जाने पर उन्होंने कलेक्टर अवि प्रसाद सहित स्कूल शिक्षा मंत्री और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।