शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से रूबरू करानें कार्यशाला संपन्न karyasala sampann Aaj Tak 24 News

 


शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से रूबरू करानें कार्यशाला संपन्न karyasala sampann Aaj Tak 24 News 

कटनी  - जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित होने वाली शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से आमजन को अवगत कराने के उद्वेश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद की उपस्थिति में शनिवार प्रातः 11ः30 बजे से होटल उर्वशी में पत्रकारों की रू-ब-रू कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी श्री नयन सिंह, आयुष्मान निरामय विभाग के श्री एम.के.चटर्जी, जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक राजेश पटेल, जिला लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं पत्रकार बंधु की उपस्थिति रही। कार्यशाला का संचालन करते हुए जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को जिले के बड़वारा ग्राम में आ रही गौरव रथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी गई। विगत चार माहों से जिले में संचालित होनें वाली योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए शासन की योजनाओं के प्रचार - प्रसार मंे प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया की सरहाना की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार में कटनी जिले के उत्कृष्ट रहने की जानकारी से भी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान डॉ शैलेन्द्र दीवान ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कटनी जिले के सामान्य टीबी रोगियों को निःशुल्क जांच उपचार एवं डीबीटी योजनांतर्गत 06 महीने ईलाज अवधि के दौरान प्रतिमाह पांच सौ रूपये के मान से कुल तीन हजार रूपये की पोषण राशि का भुगतान किया जाता है। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी अवि प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में नि-क्षय मित्र योजनांतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कटनी के माध्यम से कटनी के प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों, समाजसेवियों, व्यवसायियों एवं अन्य के टी.बी. रोग के प्रति जागरूकता का प्रचार कर 01 टीबी रोगी हेतु 700 रूपये प्रतिमाह के मान से 06 माह की कुल पोषण राशि 4 हजार दो सौ रूपये अर्थदान प्राप्त कर नि-क्षय मित्र बनाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 35 शासकीय अधिकारी तथा 08 शासकीय कर्मचारियों को नि-क्षय मित्र बनाया गया है। कटनी जिले में 207 नि-क्षय मित्र बनाये जाकर कुल राशि लगभग 17 लाख 50 हजार रूपये संग्रहित की जा चुकी है। कटनी जिले में जनवरी 2023 से ईलाजरत टीबी रोगियों को कुल 1559 नग फूड बॉस्केट टीम जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा टी बी रोगियों को वितरित कराई जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post