विजय निगम जिला महामंत्री के मकान के सामने बिछी जानलेवा लाइट की लाइन ki line Aaj Tak 24 News |
दमोह - वार्ड नंबर 18 गुरुद्वारा रोड विजय निगम जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी भिण्ड के घर के सामने लाइट की नंगी लाइन लटक रही है जो बारिश से बार बार टूट जाती है जिससे सड़क पर गुजर रहे राहगीर या जानवर को करंट लगने का डर है बिजली विभाग में विजय निगम जिला महामंत्री द्वारा नई केबल लाइन के लिए कई बार निवेदन किया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई डी साहब से कही बार आग्रह किया की बारिश के मौसम में जल भराव हो जाता है और उसके लाइट का तार टूट कर गिर जाता है ऐसे में हादसा होने का चांस है कई बार घर के सामने टूटी लाइन विद्युत विभाग कर्मचारियों को दिखाई पर 2 साल में कोई सुनवाई नहीं हुई है ।
Tags
Damoh