![]() |
29 जून से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news |
शहडोल - शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के तहत अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बेम्हौरी में 29 जून 2023 से बम्हौरी में स्पोर्टस क्लब के सौजन्य से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। फुटबाल प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 5500 रूपये रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1100 रूपये होगा। यह खेल प्रतियोगिता कमेटी स्तर पर खेली जाएगी। खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये मोबाइल नम्बर 7879099951 एवं 8815597414 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है ।
0 Comments