![]() |
प्रधानमंत्री ने 2018 में पकरिया को किया सम्मानित अब लगाएंगे वही चौपाल choupal Aaj Tak 24 news |
शहडोल - मंडला जिले के रामनगर में 24 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस पकरिया ग्राम पंचायत को मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत शत प्रतिशत 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के कारण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था 1 जुलाई 2023 को उसी ग्राम पंचायत पकरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां महिला सशक्तिकरण के तहत स्व सहायता समूह का संचालन करने वाली लखपति बहनों और फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे आपको बता दें 2018 में जिस मिशन इंद्रधनुष के तहत ग्राम पंचायत पकरिया और कटकोना ग्राम पंचायत ने शत प्रतिशत टीकाकरण करके राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया था। इस सम्मान के लिए जिला स्तर से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमान सोनारे ग्राम पंचायत पकरिया की उपसरपंच रेखा दीपक चौधरी जो एक स्वा सहायता समूह का भी संचालन करती है उनके द्वारा पंचायत के हर गांव में हर घर में पहुंचकर प्रेरित किया गया की गर्भवती महिलाओं से लेकर 2 साल तक के बच्चों के लिए आवश्यक टीकाकरण समय सीमा पर अवश्य कराएं 2018 की तत्कालिक उपसरपंच रेखा दीपक चौधरी के बेहतरीन प्रयासों के चलते ग्राम पंचायत पकरिया में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्रशासन की सक्रियता के साथ प्राप्त किया गया था आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल जिले मैं कार्यक्रम निर्धारित किया गया है आज की स्थिति में भी ग्राम पंचायत पकरिया में सरपंच गेंदबाई बैगा एवं उपसरपंच रेखा दीपक चौधरी महिलाओं की जोड़ी बेहतरीन काम कर रही है । शासन की योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत पकरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बार फिर सम्मानित किया जा रहा है बहरहाल प्रधानमंत्री की इस यात्रा से ना केवल ग्राम पंचायत वासी उत्साहित हैं बल्कि पूरा संभाग या यूं कहें कि पूरा विंध्य क्षेत्र इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित नजर आता है। देश के विकास को एक शानदार मुकाम मैं पहुंचाने की कवायद मैं प्रधानमंत्री द्वारा सभी क्षेत्रों के विकास के विभिन्न पहलुओं पर काम किया जा रहा है शहडोल जिले की जनता को शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा संभाग, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी जैसी तमाम सुविधाएं दी जा चुकी है लेकिन मेडिकल कॉलेज मैं अभी भी गंभीर बीमारियों के लिए एम आर आई, सीटी स्कैन, ब्लड बैंक जैसी सुविधाओं की कमी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है इसी तरह स्वास्थ्य के लिए का पूरा शहडोल संभाग नागपुर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ज्यादा निर्भर है लेकिन शहडोल से कोई सीधी ट्रेन नागपुर के लिए नहीं होने के कारण मरीजों को और उनके परिजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है पूरा संभाग का मानना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने यदि इन विषयों को सही मंच के माध्यम से रखा जाए तो इसका समाधान तत्काल किया जा सकता है।