![]() |
माहिलाएं मसाले एवं अचार व्यवसाय से हो रही आत्मनिर्भर aatmanirbhar Aaj Tak 24 News |
शहडोल - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन द्वारा गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद शहडोल की विकास स्व सहायता समूह के श्रीमती शहनाज बेगम एवं श्रीमती नियाजुन निशा द्वारा मसाले एवं अचार का व्यवयास कर रही है और आत्मनिर्भर की राह में भी बढ रही है। स्व सहायता समूह के महिलाओं का कहना है कि इस इस तरह के कार्य करने से महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ रही और स्वयं आत्मनिर्भर होकर घर-परिवार का भरण पोषण कर रही है। इसके लिये विकास स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रषासन को धन्यवाद दिया है।
0 Comments